Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार के ऊपर अभी भी ग्लोबल ट्रेंड के साथ बिकवाली का प्रेशर बना हुआ है. आज मंगलवार को घरेलू बाजार ने कारोबार की अच्छी शुरुआत की, लेकिन बंद होते-होते रेड जोन में आ गए. प्री-ओपन सेशन की गिरावट से उबरकर बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों शुरुआती कारोबार में हल्की तेजी में रहे. बाद में मेटल, पावर, यूटिलिटीज और एनर्जी जैसे सेक्टर्स में हुई भारी बिकवाली ने बाजार को गिरा दिया.
घरेलू बाजार सेशन शुरू होने से पहले खराब शुरुआत के संकेत दे रहे थे. बीएसई सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में गिरा हुआ था. सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी का फ्यूचर भी गिरावट में था. हालांकि जब सेशन की शुरुआत हुई, सेंसेक्स करीब 200 अंक चढ़ गया. सुबह के 09:25 बजे सेंसेक्स मामूली 85 अंक मजबूत होकर 54,550 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी भी महज 15 अंक चढ़कर 16,330 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था.
दिन के कारोबार में बाजार कुछ देर बढ़त को बनाए रखने में कामयाब रहा. हालांकि दोपहर के बाद बाजार काफी प्रेशर में आ गया. कारोबार समाप्त होने पर बीएसई सेंसेक्स 105.82 अंक (0.19 फीसदी) की गिरावट के साथ 54,364.85 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 61.80 अंक (0.38 फीसदी) के नुकसान के साथ 16,240.5 अंक पर बंद हुआ. दोनों प्रमुख घरेलू इंडेक्स विदेशी बाजारों की तर्ज पर पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट का शिकार हो रहे हैं.
इससे पहले सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 364.91 अंक (0.67 फीसदी) गिरकर 54,470.67 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी भी 109.40 अंक (0.67 फीसदी) के नुकसान के साथ 16,301.85 अंक पर बंद हुआ था. सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स एक समय 900 अंक तक गिर गया था और 54 हजार अंक से भी नीचे आ गया था. पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भी घरेलू बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. शुक्रवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 866.65 अंक यानी 1.56 फीसदी के नुकसान के साथ 54,835.58 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 271.40 अंक यानी 1.63 फीसदी के नुकसान के साथ 16,411.25 अंक पर बंद हुआ था.
डॉलर के मजबूत होने और अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के बाद फॉरेन इन्वेस्टर्स उभरते बाजारों से बिकवाली कर रहे हैं. इसका असर ऐसे बाजारों के शेयर बाजार पर भी हो रहा है. एफपीआई की भारी बिकवाली के कारण सोमवार को रुपया अपने नए रिकॉर्ड लो लेवल तक गिर गया था. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो सोमवार को अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट आई. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.99 फीसदी, नास्डैक कंपोजिट 4.29 फीसदी और एसएंडपी500 3.20 फीसदी की गिरावट में रहा. एशियाई बाजारों को देखें तो जापान का निक्की 1.19 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 2.85 फीसदी गिर गया. चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली 0.17 फीसदी की बढ़त में रहा.
घरेलू मोर्चे पर देखें तो सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 18 घाटे में रहीं. मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा 5.62 फीसदी की गिरावट आई. इसी तरह यूटिलिटीज सेक्टर 4.57 फीसदी और पावर सेक्टर 4.31 फीसदी के नुकसान में रहा. एफएमसीजी और फाइनेंस सिर्फ 2 ऐसे सेक्टर रहे, जिनमें मामूली तेजी आई. इनके अलावा बीएसई के सारे समूह आज नुकसान में बंद हुए.