Stock Market Update: निगेटिव ग्लोबल ट्रेंड के बीच घरेलू बाजार पर मंगलवार को भी प्रेशर बना रहा. शुरुआती कारोबार से ही इस बात के संकेत मिल रहे थे कि आज बाजार वोलेटाइल रह सकता है. पूरे दिन के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों कभी गिरावट में रहे तो कभी ग्रीन जोन में. हालांकि जब कारोबार समाप्त हुअ तो बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों रेड जोन में चले गए.
प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स शुरुआत में 115 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था. बाद में प्री-ओपन में इसने रिकवरी की और मामूली मजबूती के साथ 54,300 अंक से कुछ ऊपर निकल गया. हालांकि जैसे ही सेशन ओपन हुआ, बाजार वापस रेड जोन में चला गया और फिर से 54,300 अंक से नीचे आ गया. हालांकि कुछ ही मिनट के कारोबार में इसने वापस रिकवरी भी कर ली.
पूरे दिन उतार-चढ़ाव का क्रम बना रहा. हालांकि बाजार की उथल-पुथल सीमित दायरे में रही. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 53,886 अंक तक गिरा तो 54,524 अंक तक ऊपर भी गया. जब कारोबार समाप्त हुआ, तब सेंसेक्स 236 अंक (0.43 फीसदी) के नुकसान के साथ 54,052.61 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 89.55 अंक (0.55 फीसदी) गिरकर 16,125.15 अंक पर रहा.
बाजार सोमवार को भी काफी वोलेटाइल रहा था. कल के कारोबार में एक समय सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा चढ़कर 54,931.30 अंक पर पहुंच गया था. हालांकि अंतिम मिनटों के कारोबार में तेजी से बिकवाली हुई और सेंसेक्स 37.78 अंक (0.07 फीसदी) के नुकसान के साथ 54,288.61 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 51.45 अंक (0.32 फीसदी) गिरकर 16,214.70 अंक पर बंद हुआ था.
घरेलू बाजार पर निगेटिव ग्लोबल ट्रेंड का प्रेशर बना हुआ है. कल अमेरिकी बाजार में तेजी आई थी, लेकिन फ्यूचर ट्रेड में यह गिरा हुआ है. अमेरिकी बाजारों को देखें तो डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.98 फीसदी मजबूत होकर 31,880 अंक पर रहा था. इसी तरह NASDAQ Composite Index 1.59 फीसदी की बढ़त में रहा था. एसएंडपी 500 भी 1.86 फीसदी चढ़ा हुआ था. हालांकि फ्यूचर ट्रेड में अमेरिकी बाजार 1.42 फीसदी तक गिरे हुए हैं. एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्की 0.58 फीसदी की गिरावट में रहा. चीन का शंघाई कंपोजिट 1.10 फीसदी और हांगकांग का हैंगसेंग 1.36 फीसदी के नुकसान में था.