scorecardresearch
 

Share Market Close: IT, Banking स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग, 18000 से नीचे आया Nifty

Share market today: पिछले सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को भी बाजार में अच्छी तेजी रही थी. सेंसेक्स 708.18 अंक यानी 1.21 फीसदी चढ़कर 59,276.69 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी 205.70 अंक (1.18 फीसदी) की तेजी के साथ 17,670.45 अंक पर रहा था.

Advertisement
X
दबाव में बाजार
दबाव में बाजार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कल HDFC के मर्जर के बाद आई थी रौनक
  • लगातार तेजी के बाद इन्वेस्टर्स किया प्रॉफिट बुक

Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार में एक दिन पहले आई बड़ी तेजी के बाद आज मंगलवार को प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली. खासकर आईटी और बैंकिंग शेयरों में इन्वेस्टर्स ने मुनाफावसूली की. इसके चलते आज बाजार घाटे के साथ बंद हुआ और निफ्टी फिर से 18 हजार अंक के स्तर से नीचे आ गया.

Advertisement

सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में मजबूत बना हुआ था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी भी बढ़त में कारोबार शुरू होने के संकेत दे रहा था. हालांकि कारोबार की शुरुआत होने के चंद मिनटों में सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा गिर गया. सुबह 09:20 बजे तक सेंसेक्स करीब 120 अंक गिरकर 60,500 अंक से नीचे आ चुका था. निफ्टी भी करीब 24 अंक गिरकर 18,030 अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था.

दिन के कारोबार में उथल-पुथल देखने को मिली. एक समय 200 अंक से ज्यादा गिर जाने के बाद सेंसेक्स ने वापसी की और घाटे का फासला 20 अंक तक कर दिया. हालांकि कारोबार समाप्त होने के कुछ घंटे पहले मुनाफावसूली तेज होने से बाजार की गिरावट भी गहरा गई. जब कारोबार समाप्त हुआ तब सेंसेक्स 435.24 अंक (0.72 फीसदी) गिरकर 60,176.50 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 96 अंक (0.53 फीसदी) के नुकसान के साथ 18 हजार अंक से नीचे उतरकर 17,957.40 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

आज के कारोबार में आईटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली. कल सबसे फायदे में रहने वाले एचडीएफसी के दोनों स्टॉक आज सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले रहे. बीएसई पर एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा 2.98 फीसदी गिरा, तो एचडीएफसी लिमिटेड का स्टॉक भी 2.12 फीसदी के घाटे में रहा. बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व में 1.48 फीसदी से 2.34 फीसदी तक की गिरावट रही. इंफोसिस, विप्रो और टेक महिंद्रा जैसे आईटी स्टॉक्स को भी नुकसान उठाना पड़ा.

इससे पहले जब सोमवार का कारोबार समाप्त हुआ तो सेंसेक्स 1,335.05 अंक यानी 2.25 फीसदी चढ़कर 60,611.74 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 382.95 अंक (2.17 फीसदी) की बढ़त के साथ 18,053.40 अंक पर बंद हुआ था. मर्जर की खबर के बाद एचडीएफसी के दोनों शेयरों में करीब 10-10 फीसदी की तेजी रही थी. एचडीएफसी बैंक का शेयर 9.97 फीसदी चढ़ा तो एचडीएफसी लिमिटेड का स्टॉक 9.30 फीसदी के फायदे में रहा था.

इससे पहले पिछले सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को भी बाजार में अच्छी तेजी रही थी. सेंसेक्स 708.18 अंक यानी 1.21 फीसदी चढ़कर 59,276.69 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी 205.70 अंक (1.18 फीसदी) की तेजी के साथ 17,670.45 अंक पर रहा था.

Advertisement

घरेलू बाजार पर पूरे दिन मुनाफावसूली का प्रेशर बना रहा, इसी कारण ग्लोबल मार्केट से मिल रहा सपोर्ट भी बाजार के काम नहीं आया. अमेरिकी बाजार सोमवार को करीब 1 फीसदी की बढ़त में रहे थे. इसके चलते जापान के निक्की ने भी आज अच्छी शुरुआत की. हालांकि बाद में जापानी बाजार भी मुनाफावसूली का शिकार हो गया और 0.11 फीसदी तक की गिरावट में चला गया. टॉपिक्स इंडेक्स भी 0.26 फीसदी गिरा रहा. हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कंपोजिट और ताईवान का शेयर बाजार सार्वजनिक अवकाश के चलते बंद थे.

 

Advertisement
Advertisement