scorecardresearch
 

Share Market Close: बाजार से उतरा होली का रंग, 1 फीसदी से ज्यादा गिरे Sensex-Nifty

दुनिया भर में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. चीन और यूरोप महामारी की नई लहर से जूझ रहे हैं. दूसरी ओर रूस और यूक्रेन के बीच करीब एक महीने से जारी जंग के समाप्त होने के संकेत नहीं मिल रहे हैं.

Advertisement
X
गिर गया बाजार
गिर गया बाजार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले सप्ताह बाजार में आई थी तेजी
  • फिर से डराने लगे हैं कोरोना के आंकड़े

Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार में होली से ठीक पहले आई तेजी पर सोमवार को लगाम लग गई. बाजार ने आज कारोबार की शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ही चंद मिनटों में रेड जोन में चले गए. शुरुआती कारोबार में कुछ देर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर चला, लेकिन बाद में यह तेजी से गिरता ही चला गया. जब सोमवार का कारोबार समाप्त हुआ, तब तक सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा गिर चुके थे.

Advertisement

बीएसई सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में करीब 150 अंक चढ़ा हुआ था. SGX Nifty भी ठोस शुरुआत के संकेत दे रहे थे. जैसे ही कारोबार शुरू हुआ, सेंसेक्स 180 अंक से ज्यादा की बढ़त में चला गया, लेकिन इसके बाद लगातार गिरावट आते गई. चंद मिनटों में बाजार की सारी तेजी गायब हो गई और यह रेड जोन में आ गया. सुबह के 09:20 बजे तक सेंसेक्स 70 अंक से ज्यादा गिर चुका था और 57,800 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी भी गिरावट के साथ 17,275 अंक के आस-पास बना हुआ था.

जब दिन का कारोबार समाप्त हुआ तो सेंसेक्स 571.44 अंक यानी 0.99 फीसदी गिरकर 57,292.49 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 174.20 अंक (1.01 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,117.60 अंक पर रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, एनटीपीसी और टाइटन को छोड़ बाकी 26 के शेयर नुकसान में रहे. पारवग्रिड, अल्ट्रा सीमेंट, एशियन पेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, एसबीआई, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर 2-2 फीसदी से ज्यादा गिरे रहे. 

Advertisement

इसके बाद कुछ ही देर में बाजार ने रिकवरी की और वापस ग्रीन जोन में आ गया, लेकिन बाजार पर प्रेशर बना हुआ है. दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. चीन में काफी समय बाद कोरोना से मौत के मामले सामने आए हैं. इंडस्ट्रियल सिटी शेनझेन में लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है. इसके अलावा यूरोप के कुछ हिस्सों में भी महामारी की नई लहर की आशंका बनी हुई है. दूसरी ओर करीब एक महीने से पूर्वी यूरोप में जंग जारी है. रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत चल रही है, लेकिन संकट के जल्द समाप्त होने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. बाजार पर इन फैक्टर्स का प्रेशर है.

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो ये सकारात्मक ट्रेंड दिखा रहे हैं. पिछले सप्ताह शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे. आज एशियाई बाजारों में तेजी बनी हुई है. हांगकांग का हैंगसेंग 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त में है, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी करीब 0.50 फीसदी की मजबूती में है. जापान का निक्की सार्वजनिक अवकाश के चलते आज बंद है.

इससे पहले पिछले सप्ताह बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. पिछले सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को बाजार होली के चलते बंद था. उससे पहले अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के ब्याज दर बढ़ाने के ऐलान के बाद भी गुरुवार को बाजार तेजी में रहा था. पिछले 2 सेशन में बाजार में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. आज फिर से प्रेशर में आने से पहले सेंसेक्स लगातार 2 दिन 1-1 हजार अंक से ज्यादा चढ़ा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement