scorecardresearch
 

Share Market Close: लो लेवल पर खरीदारी से सारे सेक्टर ग्रीन, Nifty 17,200 अंक के पार

इससे पहले जब सोमवार का कारोबार समाप्त हुआ था, तो सेंसेक्स 617.26 अंक (1.08 फीसदी) गिरकर 56,579.89 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 218 अंक (1.27 फीसदी) लुढ़ककर 16,953.95 अंक पर रहा था.

Advertisement
X
बिकवाली के बाद सुधरा बाजार
बिकवाली के बाद सुधरा बाजार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लगातार गिरावट के बाद बाजार में लौटी हरियाली
  • घरेलू शेयर मार्केट को एक्सटर्नल फैक्टर्स का सपोर्ट

Stock Market Update: लगातार आई बिकवाली के बाद मंगलवार को शेयर बाजार ने कारोबार की शुरुआत ग्रीन जोन में की. घरेलू शेयर बाजार को एशियाई बाजारों की तेजी से सपोर्ट मिल रहा है. इसके अलावा निचले स्तर पर खरीदारी से भी बाजार को मदद मिल रही है. इन फैक्टर्स की मदद से BSE Sensex और NSE Nifty आज शुरुआती कारोबार में ही 1-1 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए. जब दिन का कारोबार समाप्त हुआ तब निफ्टी 17,200 अंक के पार निकल चुका था.

Advertisement

सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन से ही मजबूत शुरुआत के संकेत दे रहा था और करीब 500 अंक चढ़ा हुआ था. हालांकि सिंगापुर एक्सचेंज पर एनएसई का फ्यूचर गिरा हुआ था. SGX Nifty 1.12 फीसदी की गिरावट में रहा. दूसरी ओर ठोस शुरुआत के बाद कुछ मिनटों के कारोबार में बाजार ने और रिकवरी की. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 650 अंक चढ़कर 57,200 अंक के पार निकल चुका था. इसी तरह निफ्टी 200 अंक की मजबूती के साथ 17,150 अंक को पार कर चुका था. कारोबार समाप्त होने से पहले बाजार और मजबूत हुआ. बीएसई सेंसेक्स 776.72 अंक (1.37 फीसदी) की तेजी के साथ 57,356.61 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 246.85 अंक (1.46 फीसदी) मजबूत होकर 17,200.80 अंक पर रहा.

इससे पहले जब सोमवार का कारोबार समाप्त हुआ था, तो सेंसेक्स 617.26 अंक (1.08 फीसदी) गिरकर 56,579.89 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 218 अंक (1.27 फीसदी) लुढ़ककर 16,953.95 अंक पर रहा था. इससे पहले पिछले सप्ताह के अंतिम सेशन में शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 715 अंक गिरकर 57,200 अंक से नीचे बंद हुआ था. निफ्टी 220 अंक की गिरावट के साथ 17,172 अंक पर बंद हुआ था.

Advertisement

आज वैश्विक बाजारों में तेजी बनी रही. फ्यूचर ट्रेड में अमेरिकी बाजार बढ़त में हैं. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.70 फीसदी चढ़ा हुआ है, तो NASDAQ Composite Index में 1.29 फीसदी की तेजी है. S&P 500 भी 0.57 फीसदी की तेजी में है. एशियाई बाजारों को देखें तो हांगकांग का हैंगसेंग 1.83 फीसदी चढ़ा हुआ रहा. जापान का निक्की 0.65 फीसदी तो चीन का शंघाई कंपोजिट 0.94 फीसदी की मजबूती में रहा.

बीएसई के समूहों की बात करें तो आज सारे तेजी में हैं. रियल्टी, पावर और यूटिलिटीज सेक्टर्स में 3.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. सेंसेक्स की कंपनियों को देखें तो सिर्फ चार टीसीएस, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट और एक्सिस बैंक को छोड़ बाकी के 26 स्टॉक में तेजी रही. पावरग्रिड, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3 फीसदी से 3.93 फीसदी तक की तेजी आई.

 

Advertisement
Advertisement