scorecardresearch
 

Share Market Rebound: शेयर मार्केट ने बदला गियर, कल की गिरावट हो गई रिकवर

रूस ने कहा है कि वह यूक्रेन सीमा से कुछ सैनिकों को वापस बुला रहा है. यह खबर बाहर आते ही इन्वेस्टर्स ने राहत की सांस ली. इसके बाद अमेरिकी मार्केट का फ्यूचर और यूरोपीय बाजार ग्रीन हो गए. भारतीय बाजार को भी इससे सपोर्ट मिला.

Advertisement
X
बाजार ने पकड़ी रफ्तार
बाजार ने पकड़ी रफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कल आई थी 1 साल की सबसे बड़ी गिरावट
  • यूक्रेन संकट के नरम पड़ने से मिला सपोर्ट

Stock Market Bull Return: घरेलू शेयर बाजार के लिए यह सप्ताह भयंकर उतार-चढ़ाव वाला साबित हो रहा है. कल बाजार में करीब 1 साल की सबसे बड़ी गिरावट आई थी. आज बाजार के खाते में 1 दिन की सबसे बड़ी तेजी में से एक दर्ज हो गई. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स फिर से 58 हजार अंक के पार निकल गया, तो निफ्टी भी 17,350 अंक के स्तर को वापस पाने में कामयाब रहा.

Advertisement

शुरुआती कारोबार में ही मिल गई रफ्तार

घरेलू शेयर बाजार प्री-ओपन सेशन से ही बढ़त में खुलने का संकेत दे रहे थे. जैसे ही कारोबार शुरू हुआ, बीएसई सेंसेक्स करीब 480 अंक चढ़ गया. कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा चढ़कर 56,900 अंक के पार निकल गया. एनएसई निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा चढ़कर 17 हजार अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था. कारोबार के साथ ही मार्केट की रफ्तार भी बढ़ती गई.

बंद होने पर इतना ऊपर चढ़ा बाजार

मंगलवार का कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 1,736.21 अंक (3.08 फीसदी) चढ़कर 58,142.05 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी इसी तर्ज पर 509.65 अंक (3.03 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,352.45 अंक पर बंद हुआ. यह दोनों मेजर इंडेक्स के लिए सबसे बड़ी एक दिनी बढ़त में से एक है.

Advertisement

कल आई थी रिकॉर्ड गिरावट

इससे पहले सोमवार को बीएसई 1,747.08 अंक (3 फीसदी) गिरकर 56,405.08 अंक पर रहा था. एनएसई निफ्टी भी 531.95 अंक (3.06 फीसदी) गिरकर 16,842.80 अंक पर बंद हुआ था. यह दोनों मेजर इंडेक्स के लिए करीब एक साल की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट थी. इससे पहले पिछले साल 26 फरवरी को सेंसेक्स में 1,940 अंक और निफ्टी में 568 अंक की गिरावट आई थी.

इन कारणों से बाजार को मिला सहारा

एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है. जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में है, जबकि ताईवान का शेयर बाजार चढ़ा हुआ है. घरेलू बाजार को एक दिन पहले आई रिकॉर्ड गिरावट के बाद लो लेवल पर खरीदारी से सहारा मिल रहा है. कल की गिरावट ने कई अच्छे स्टॉक के भाव गिरा दिए. इन्वेस्टर्स इसे क्वालिटी इन्वेस्टमेंट का बढ़िया मौका मान रहे हैं. इसके अलावा यूक्रेन संकट में कुछ नरमी आने से बाजार को राहत मिली है. रूस ने कहा है कि वह सीमा से अपने कुछ सैनिकों को वापस बुला रहा है. इससे दुनिया भर के इन्वेस्टर्स को चैन की सांस मिली है.

सेंसेक्स की सभी कंपनियों को हुआ फायदा

सेंसेक्स में देखें तो आज सारी कंपनियां ग्रीन रहीं. बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे ज्यादा 5.13 फीसदी चढ़ा. एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी और टाइटन के शेयर भी 4-4 फीसदी से ज्यादा की तेजी में रहे. बीएसई पर सारे सेक्टर भी आज फायदे में रहे. ऑटो सेक्टर सबसे ज्यादा 3.87 फीसदी चढ़ा. इसी तरह सीडीजीएस, फाइनेंस, आईटी, टेलीकॉम, बैंकेक्स, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और टेक सेक्टर भी 3-3 फीसदी से ज्यादा चढ़े.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement