scorecardresearch
 

HDFC Merger से बैंकिंग शेयर चढ़े, Sensex 2.25% ऊपर, Nifty 18 हजार के पार

शुक्रवार को भी बाजार में अच्छी तेजी रही थी. सेंसेक्स 708.18 अंक यानी 1.21 फीसदी चढ़कर 59,276.69 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी 205.70 अंक (1.18 फीसदी) की तेजी के साथ 17,670.45 अंक पर रहा था.

Advertisement
X
बाजार में तेजी बरकरार
बाजार में तेजी बरकरार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • HDFC Twin Merger से बाजार में बहार
  • ग्लोबल मार्केट से भी मिला सपोर्ट

Stock Market Update: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सपोर्ट और एचडीएफसी बैंक व एचडीएफसी लिमिटेड के मर्जर से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार शानदा बढ़त दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने शुक्रवार की तेजी का ट्रेंड बनाए रखा और 2.25 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. निफ्टी कई दिनों के बाद फिर से 18 हजार अंक के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ.

Advertisement

सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में ही 480 अंक से ज्यादा मजबूत बना हुआ था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी भी आज बढ़त में कारोबार शुरू होने के संकेत दे रहा था. जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, सेंसेक्स करीब 850 अक चढ़ गया. कुछ ही देर में बाजार और चढ़ गया. सुबह 09:30 बजे तक सेंसेक्स 950 अंक से ज्यादा चढ़ चुका था और 60,200 अंक के पार निकल चुका था. दोपहर तक सेंसेक्स 1,500 अंक तक मजबूत हो चुका था.

जब सोमवार का कारोबार समाप्त हुआ तो सेंसेक्स 1,335.05 अंक यानी 2.25 फीसदी चढ़कर 60,611.74 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 382.95 अंक (2.17 फीसदी) की बढ़त के साथ 18,053.40 अंक पर बंद हुआ. आज के कारोबार में एचडीएफसी के दोनों शेयर विनर रहे. जहां एचडीएफसी बैंक का शेयर 9.97 फीसदी चढ़ा तो एचडीएफसी लिमिटेड का स्टॉक 9.30 फीसदी के फायदे में रहा. सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही. सिर्फ टाइटन और इंफोसिस के स्टॉक गिरावट में रहे.

Advertisement

इससे पहले पिछले सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को भी बाजार में अच्छी तेजी रही थी. सेंसेक्स 708.18 अंक यानी 1.21 फीसदी चढ़कर 59,276.69 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी 205.70 अंक (1.18 फीसदी) की तेजी के साथ 17,670.45 अंक पर रहा था.

दूसरी ओर घरेलू बाजार को ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट मिला. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहे थे. इसके चलते जापान के निक्की ने भी आज अच्छी शुरुआत की. हालांकि बाद में चीन में लॉकडाउन की आशंका से इसने शुरुआती तेजी खो दी और मामूली गिरावट में रहा. टॉपिक्स इंडेक्स 0.27 फीसदी की बढ़त में रहा. हांगकांग का हैंगसेंग भी 0.85 फीसदी की तेजी में रहा. चीन का शंघाई कंपोजिट अवकाश के चलते बंद था.

 

Advertisement
Advertisement