scorecardresearch
 

Share Market Close: करीब 15 सौ अंकों के दायरे में घूमने के बाद फायदे में रहा बाजार

रूस ने अपने परमाणु हथियारों को हाई अलर्ट पर डाल दिया है. इससे पहली बार न्यूक्लियर वार का खतरा मंडराने लगा है. इन्वेस्टर्स इसके चलते निवेश के सुरक्षित माध्यम तलाश रहे हैं. पिछले 2 सप्ताह से बाजार पर प्रेशर बना हुआ है.

Advertisement
X
फिर गिरा बाजार
फिर गिरा बाजार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यूक्लियर वार की डर से सुबह गिरा था बाजार
  • करीब 1000 अंक तक की गिरावट के बाद सुधरा

Stock Market Update: रूस और यूक्रेन की जारी लड़ाई के बीच अब न्यूक्लियर वार का खतरा मंडराने लगा है. इस खतरे के चलते घरेलू शेयर बाजार ने इस सप्ताह की शुरुआत भारी उथल-पुथल के साथ की. सोमवार को जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, सेंसेक्स 750 अंक से ज्यादा गिर गया. हालांकि बाद में दिन के कारोबार के दौरान बाजार ने जबरदस्त वापसी की. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स में करीब 15 सौ अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव देखा गया.

Advertisement

बाजार प्री-ओपन सेशन से ही प्रेशर में था. प्री-ओपन में सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा के नुकसान में था. इसके बाद जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, बीएसई सेंसेक्स करीब 760 अंक टूट गया. कुछ मिनटों के कारोबार में बाजार ने हल्की-फुल्की रिकवरी तो की, लेकिन अभी भी बड़े नुकसान में है. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 650 अंक गिरकर 55,200 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 200 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ 16,450 अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था.

दिन के कारोबार में बाजार वापसी करने में सफल रहा. दोपहर 12:30 बजे तक बाजार ग्रीन हो चुका था और सेंसेक्स करीब 100 अंक चढ़ चुका था. हालांकि कुछ ही देर तक बाजार बढ़त को बरकरार रख पाया. दोपहर 12:55 बजे सेंसेक्स वापस रेड हो चुका था. आज के कारोबार में भारी उथल-पुथल रही. इस दौरान बाजार एक समय 56,324.50 अंक के हाई तक पहुंचा तो 54,833.50 अंक के लो तक गिरा भी.

Advertisement

कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 388.76 अंक (0.70 फीसदी) की बढ़त के साथ 56,247.28 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 135.50 अंक (0.81 फीसदी) मजबूत होकर 16,793.90 अंक पर रहा. यह बाजार की लगातार दूसरे दिन की तेजी है. इससे पहले घरेलू शेयर बाजार लगातार सात दिन गिरावट में रहा था.

पिछले सप्ताह यूक्रेन पर हमला करने के बाद रूस के ऊपर कई कड़े प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं. इसके बाद रूस ने रविवार को न्यूक्लियर हथियारों को हाई अलर्ट पर डाल दिया. निवेशकों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं दुनिया न्यूक्लियर वार की चपेट में तो नहीं आने वाली. इसके चलते इन्वेस्टर्स सुरक्षित माध्यमों को तरजीह दे रहे हैं. सोमवार को रूस की करेंसी रूबल भी 30 फीसदी टूटकर रिकॉर्ड लो पर आ गई.

इससे पहले शुक्रवार को लगातार 7 दिन की गिरावट के बाद बाजार वापसी करने में कामयाब रहा था. शुक्रवार को जब कारोबार समाप्त हुआ तो बीएसई सेंसेक्स 1,328.61 अंक (2.44 फीसदी) की शानदार बढ़त के साथ 55,858.52 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी 421.70 अंक (2.60 फीसदी) की जबरदस्त छलांग के साथ 16,669.65 अंक पर रहा था. यूक्रेन-रूस तनाव के चलते बाजार में 2 सप्ताह से उथल-पुथल का माहौल बना हुआ है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement