scorecardresearch
 

Share Market Close: नहीं संभल रहा है Share Market, 55500 अंक से भी नीचे आया Sensex

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग से बाजार का कई दिनों से बुरा हाल बना हुआ है. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका समेत कई देशों ने उसके ऊपर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं. ये घटनाक्रम बाजार में बिकवाली तेज कर रहे हैं.

Advertisement
X
फिर गिरा बाजार
फिर गिरा बाजार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूरोप में चरम पर न्यूक्लियर वार का रिस्क
  • रूस-अमेरिका संबंध बिगड़ने से बाजार परेशान

Stock Market Update: यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले के बाद बिगड़े वैश्विक माहौल के बीच घरेलू शेयर बाजार को राहत नहीं मिल रही है. पिछले 2 सप्ताह से जारी गिरावट का प्रेशर अभी भी बना हुआ है. कल के अवकाश के बाद बुधवार को जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स (BSE Sensex) 700 अंक से ज्यादा बिखर गया. कारोबार समाप्त होते-होते सेंसेक्स 55,500 अंक के स्तर से भी नीचे आ गया.

Advertisement

प्री-ओपन से ही बना हुआ था प्रेशर

बाजार प्री-ओपन सेशन में ही 600 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था. कारोबार शुरू होने के बाद गिरावट की गहराई और चौड़ी हो गई और सेंसेक्स करीब 702 अंक के नुकसान में आ गया. कारोबार शुरू होने के बाद चंद मिनटों के ट्रेंड से ही साफ हो गया कि आज भी बाजार वोलेटाइल बना रहेगा. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 733 अंक से ज्यादा गिरकर 55,500 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी करीब 01 फीसदी गिरकर 16,635 अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था.

200 अंक से ज्यादा के नुकसान में गया निफ्टी

कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1000 अंक से भी ज्यादा की गिरावट में था. बाद में बंद होने से पहले इसने कुछ रिकवरी की, लेकिन बड़ी गिरावट को नहीं टाल पाया. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 778.38 अंक (1.38 फीसदी) के नुकसान के साथ 55,468.90 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 187.95 अंक (1.12 फीसदी) के नुकसान के साथ 16,605.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी एक समय 200 अंक से ज्यादा के नुकसान में चला गया था.

Advertisement

कल महाशिवरात्रि पर नहीं हुआ कारोबार

कल यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बंद थे. उससे पहले सप्ताह के शुरुआती सेशन में सोमवार को बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली थी. पूर्वी यूरोप से आ रही खबरों के हिसाब से बाजार ऊपर-नीचे हो रहा था. सोमवार को 15 सौ अंक से ज्यादा के दायरे में घूमने के बाद बाजार बढ़त में रहा था.

लगातार 7 दिन गिरकर संभला था बाजार

कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 388.76 अंक (0.70 फीसदी) की बढ़त के साथ 56,247.28 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 135.50 अंक (0.81 फीसदी) मजबूत होकर 16,793.90 अंक पर रहा था. यह बाजार की लगातार दूसरे दिन की तेजी थी. इससे पहले घरेलू शेयर बाजार लगातार सात दिन गिरावट में रहा था.

इन सेक्टर्स का सबसे बुरा हाल

आज आईटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर्स के स्टॉक नुकसान में हैं. सेंसेक्स की कंपनियों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई, बजाज फिनसर्व जैसे बैंकिंग व फाइनेंशियल स्टॉक नुकसान में हैं. आईटी कंपनियों में टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और विप्रो चारों बड़े स्टॉक गिरे हुए हैं. सबसे ज्यादा नुकसान मारुति सुजुकी को हुआ और इसका स्टॉक 6 फीसदी गिर गया. दूसरी ओर टाटा स्टील का स्टॉक सबसे ज्यादा 5.54 फीसदी के फायदे में रहा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement