scorecardresearch
 

Share Market Close: अच्छी शुरुआत के बाद फिर गिरा बाजार, 54 हजार अंक के पास आया Sensex

इससे पहले मंगलवार को कारोबार समाप्त होने पर बीएसई सेंसेक्स 105.82 अंक (0.19 फीसदी) की गिरावट के साथ 54,364.85 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 61.80 अंक (0.38 फीसदी) के नुकसान के साथ 16,240.5 अंक पर बंद हुआ था.

Advertisement
X
बाजार पर प्रेशर बरकरार
बाजार पर प्रेशर बरकरार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिकवाली की चपेट में हैं शेयर बाजार
  • अधिकांश इन्वेस्टर्स का मुनाफा हुआ साफ

Stock Market Update: शेयर मार्केट में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स को फिलहाल राहत मिल पाने की उम्मीद नहीं दिख रही है. पिछले कुछ दिनों से दुनिया भर के बाजारों में जारी बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी पर भी प्रेशर बना हुआ है. आज बुधवार को भी बाजार ने ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत की, लेकिन बंद होते-होते लाल हो गया. बीएसई सेंसेक्स तो अब 54 हजार अंक के पास आ चुका है. 

Advertisement

घरेलू बाजार सेशन शुरू होने से पहले ही स्थिर शुरुआत के संकेत दे रहे थे. बीएसई सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में मामूली 0.26 फीसदी चढ़ा हुआ था. सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी का फ्यूचर गिरावट में था. जब सेशन की शुरुआत हुई, सेंसेक्स करीब 150 अंक की बढ़त में रहा. शुरुआत के चंद मिनटों के कारोबार में ही इस बात के संकेत दिखने लगे कि आज भी बाजार रेड जोन में जो सकता है. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स मामूली 40 अंक मजबूत होकर 54,400 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी भी महज 30 अंक चढ़कर 16,275 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था

कुछ ही देर के कारोबार में बाजार गिरावट की चपेट में आ गया था. 09:40 बजे सेंसेक्स करीब 75 अंक गिरा हुआ था और निफ्टी 16 अंक के नुकसान में था. सेंसेक्स तो कारोबार के दौरान एक समय करीब 900 अंक गिर गया था और 53,500 अंक के पास चला गया था. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 276.46 अंक (0.51 फीसदी) गिरकर 54,088.39 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 72.95 अंक (0.45 फीसदी) लुढ़ककर 16,167.10 अंक पर रहा.

Advertisement

इससे पहले मंगलवार को कारोबार समाप्त होने पर बीएसई सेंसेक्स 105.82 अंक (0.19 फीसदी) की गिरावट के साथ 54,364.85 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 61.80 अंक (0.38 फीसदी) के नुकसान के साथ 16,240.5 अंक पर बंद हुआ था. दोनों प्रमुख घरेलू इंडेक्स मंगलवार को भी शुरुआती कारोबार में कुछ मजबूती में थे, लेकिन बाद में बाजार ने सारी तेजी खो दी थी. सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 364.91 अंक (0.67 फीसदी) गिरकर 54,470.67 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी भी 109.40 अंक (0.67 फीसदी) के नुकसान के साथ 16,301.85 अंक पर बंद हुआ था. सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स एक समय 900 अंक तक गिर गया था और 54 हजार अंक से भी नीचे आ गया था.

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अभी भी प्रेशर साफ दिख रहा है. अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.26 फीसदी गिरकर बंद हुआ. हालांकि नास्डैक कंपोजिट में 0.98 फीसदी और एसएंडपी500 में 0.25 फीसदी की तेजी रही. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.44 फीसदी की मामूली तेजी में रहा. हांगकांग का हैंग सेंग 1.69 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.63 फीसदी की बढ़त में रहा.

 

Advertisement
Advertisement