मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान में दिख रहा है. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 259 अंकों की उछाल के साथ 38,956 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 71 अंकों की तेजी के साथ 11,487 पर खुला.
कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 277 अंकों की तेजी के साथ 38,973.70 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 86 अंकों की तेजी के साथ 11,503 पर बंद हुआ. TCS का शेयर सोमवार को अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया.
इन शेयरों में आई तेजी
करीब 859 शेयरों में तेजी और 254 शेयरों में गिरावट देखी गई. फार्मा के अलावा बाकी सभी सेक्टर हरे निशान में दिख रहे हैं. बीएसई के बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टीसीएस, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एचसीएल टेक शामिल रहे. इसी प्रकार गिरने वाले प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी, टाइटन, एलऐंडटी, बजाज ऑटो आदि रहे.
TCS के शेयर ऑल टाइम हाई पर
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शेयर सोमवार को अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. कंपनी ने कहा है कि 7 अक्टूबर को होने वाली बैठक में शेयरों के बायबैक पर विचार किया जाएगा. इसकी वजह से उसके शेयर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 2727 रुपये पर पहूुंच गये. गुरुवार को यह शेयर 2,522 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले छह दिनों में यह शेयर करीब 13 फीसदी चढ़ चुका है. कारोबार के अंत में यह शेयर 7.3 फीसदी चढ़कर 2706.85 पर बंद हुआ.
एंजेल ब्रोकिंग की कमजोर लिस्टिंग
रिटेल ब्रोकिंग हाउस एंजेल ब्रोकिंग के आईपीओ की लिस्टिंग निराशाजनक रही है. सोमवार को बीएसई और एनएसई में इसकी लिस्टिंग इश्यू कीमत से 10 फीसदी कम 275 रुपये पर हुई है. इसके शेयरों की इश्यू कीमत 306 रुपये थी.
एंजेल ब्रोकिंग की कमजोर लिस्टिंग से निवेशकों को काफी हैरानी हुई है, क्योंकि इसके पहले शेयर बाजार में आए कई आईपीओ की जबरदस्त लिस्टिंग हुई थी और निवेशकों को पहले ही दिन अच्छा मुनाफा हासिल हुआ था.
पिछले हफ्ते दिखी थी अच्छी तेजी
इसके पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की वजह से शेयर बाजार बंद था. गुरुवार को शेयर बाजार में अच्छी रौनक देखी गई थी. गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 630 अंक मजबूत होकर 38,697 अंक के स्तर पर बंद हुआ.इसी तरह, निफ्टी में भी रौनक रही. निफ्टी 170 अंक मजबूत होकर 11,416 अंक के स्तर पर ठहरा.