शेयर बाजार की शुरुआत आज यानी गुरुवार को हरे निशान में हुई, लेकिन बाद में बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 111 अंक की तेजी के साथ 51,128.80 पर खुला और कारोबार के अंत में 97.70 अंकों की तेजी के साथ 51,115.22 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 22 अंक की मजबूती के साथ 15,323.95 पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 36.40 अंकों की तेजी के साथ 15,337.85 पर बंद हुआ. आज मई महीने के वायदों की सौदों की एक्सपायरी का दिन था. इसकी वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रहा.
फार्मा और एनर्जी सेक्टर के अलावा सभी सूचकांक तेजी में रहे.निफ्टी बैंक, आईटी और पीएसयू बैंक में 1-2 फीसदी की बढ़त आई. करीब 1657 शेयरों में तेजी और 1314 में गिरावट आई है. निफ्टी में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में श्री सीमेंट, एसबीआई, एक्सिस बैंक और गिरने वाले प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी, ओएनजीसी, आईओसी, बजाज फाइनेंस और एचयूएल आदि प्रमुख रहे.
रिलायंस इन्फ्रा
अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर पिछले कई दिनों से लगातार चर्चा में है. आज रिलायंस इन्फ्रा में अपर सर्किट लगाना पड़ा, जब यह 10 फीसदी की तेजी के साथ 68.20 पर पहुंच गया. रिलायंस इन्फ्रा के कुछ दिनों से बहुरे हुए हैं और सकारात्मक खबरें आई हैं. मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि मुंबई मेट्रो लाइन 1 में रिलायंस इन्फ्रा का हिस्सा मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMDRA) खरीद सकती है.
कंपनी की इस प्रोजेक्ट में 69 फीसदी हिस्सेदारी है और घाटे की वजह से वह इससे बाहर निकलना चाहती है. अनुमान के मुताबिक इससे रिलायंस इन्फ्रा को 2500 करोड़ रुपये के आसपास मिल सकते हैं.
रुपया मजबूत
भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की मजबूती के साथ 72.58 पर बंद हुआ. आज रुपया 72.75 पर खुला था.
बुधवार को बाजार था गुलजार
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार गुलजार रहा. बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 262 अंकों की तेजी के साथ 50,899.58 पर खुला. दोपहर 2.43 बजे के आसपास सेंसेक्स 435 अंकों की उछाल के साथ 51,072.61 पर पहुंच गया. इस साल 12 मार्च के बाद पहली बार आज सेंसेक्स ने 51 हजार का स्तर पार किया है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 379.99 अंकों की तेजी के साथ 51,017.52 पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 49 अंकों की तेजी के साथ 15,257.05 पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 93 अंकों की तेजी के साथ 15,301.45 पर बंद हुआ. दोपहर 2.44 बजे के आसपास निफ्टी 15,319.90 तक पहुंच गया. गौरतलब है कि निफ्टी का अभी तक का ऑल टाइम हाई स्तर 15,431.75 है.