scorecardresearch
 

कोरोना की चिंता के बीच हरे निशान में शेयर बाजार, सेंसेक्स 265 अंक उछला 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मजबूत संकेत मिले हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 132 अंकों की तेजी के साथ 48,935.74 पर खुला. सुबह 10.40 बजे तक सेंसेक्स 265 अंकों की उछाल के साथ 49,068.90 तक पहुंच गया. 

Advertisement
X
शेयर बाजार में तेजी
शेयर बाजार में तेजी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार आज हरे निशान में
  • अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल अच्छे संकेत

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से जारी चिंता के बीच शेयर बाजार हफ्ते के अंति​म दिन हरे निशान में है.अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मजबूत संकेत मिले हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 132 अंकों की तेजी के साथ 48,935.74 पर खुला. सुबह 10.40 बजे तक सेंसेक्स 265 अंकों की उछाल के साथ 49,068.90 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 48,832.03 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18 अंक की तेजी के साथ 14,599.60 पर खुला और सुबह 10.40 बजे तक बढ़ते हुए 14,689.85 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 14,617.85 पर बंद हुआ. 

अमेरिका के डाओ इंडस्ट्रियल  और S&P 500 में जबरदस्त तेजी देखी गई है. चीन में मार्च तिमाही में रिकॉर्ड 18 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ ने सबको चौंकाया है.

विप्रो में उछाल 

आईटी कंपनी विप्रो के शेयर में आज 8 फीसदी की जबरदस्त उछाल देखी गई. कंपनी ने मार्च तिमाही में 2972 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हासिल किया है. इसके आईटी सर्विस बिजनेस को 16,334 करोड़ रुपये की आय हुई है. इन नतीजों के ऐलान के बाद आज जब बाजार खुला तो विप्रो के शेयर 8 फीसदी की उछाल के साथ 466.25 रुपये पर पहुंच गए. 

रेखा झुनझुनवाला ने टाटा कम्युनिकेशन के 2.5 लाख शेयर बेचे 

Advertisement

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में टाटा कम्युनिकेशन्स के अपने पास मौजूद 2.5 लाख शेयर बेच दिए हैं. उनके पास पहले इस कंपनी के करीब 32 लाख शेयर थे. 

रुपया आज मजबूत 

भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की मजबूती के साथ 74.79 पर खुला. गुरुवार को रुपया 74.92 पर बंद हुआ था. 

गुरुवार को तेजी के साथ हुआ था बंद 

कोरोना के बढ़ते मामले और अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले-जुले संकेतों के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 32 अंक टूटकर 48,512.77 पर खुला. लेकिन सुबह 9.30 बजे तक सेंसेक्स 142 अंकों की उछाल के साथ 48,686.17 पर पहुंच गया. इसके बाद सुबह 9.35 के बाद सेंसेक्स फिर से लाल निशान में पहुंच गया. दोपहर 2.50 बजे के आसपास सेंसेक्स फिर हरे निशान में पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 259.62 अंकों की तेजी के साथ 48,803.68 पर बंद हुआ. 

दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 18 अंक की तेजी के साथ 14,522.40 पर खुला. यह बढ़ते हुए 14,566.80 तक और नीचे गिरते हुए 14,432.35 तक गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 76.65 अंकों की तेजी के साथ 14,581.45 पर बंद हुआ. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement