scorecardresearch
 

शेयर बाजार पर कोरोना की दूसरी लहर का कहर, सेंसेक्स 1448 अंक टूटा 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे 890 अंकों की भारी गिरावट के साथ 47,940 पर खुला. सुबह 9.40 बजे के आसपास सेंसेक्स 1448 अंक टूटकर 47,384.64 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 882.61 अंकों की भारी गिरावट के साथ 47,949.42 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
शेयर बाजार में भारी गिरावट (फाइल फोटो)
शेयर बाजार में भारी गिरावट (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले सामने आए
  • इसकी चिंता से शेयर बाजार टूट गया

देश में कोरोना के रिकॉर्ड बढ़ते मामले सोमवार को शेयर बाजार के लिए कहर साबित हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे 890 अंकों की भारी गिरावट के साथ 47,940 पर खुला. सुबह 9.40 बजे के आसपास सेंसेक्स 1448 अंक टूटकर 47,384.64 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 882.61 अंकों की भारी गिरावट के साथ 47,949.42 पर बंद हुआ.

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 311 अंक टूटकर 14,306 पर खुला और थोड़ी ही देर में 419 अंक टूटकर 14,198.75 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 258.40 अंकों की गिरावट के साथ  14,359.45  पर पहुंच गया. 

Sensex Chart

सभी सेक्टर लाल निशान में

निफ्टी पीएसयू बैंक में 4 फीसदी की गिरावट आई, इसी तरह Auto, इन्फ्रा, मेटल, एनर्जी सेक्टर में 1 से 2 फीसदी की गिरावट आई. 

गौरतलब है कि देश में कोरोना की नई लहर घातक साबित हो रही है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2 लाख 74 हजार के करीब नए केस सामने आए हैं. सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए उद्योगों को ऑक्सीजन  की आपूर्ति पर रोक लगा दी है. 

Sensex close

मैक्रोटेक डेवपलर्स की फीकी लिस्टिंग 

शेयर बाजार में भारी गिरावट के दौर में आज मैक्रोटेक डेवलपर्स के आईपीओ की फीकी लिस्टिंग हुई है. एनएसई पर इसका शेयर इश्यू प्राइस से करीब 10 फीसदी कम 436 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 486 रुपये था. यह कंपनी पहले लोढ़ा डेवलपर्स के नाम से जानी जाती थी.  

Advertisement

रुपये में भारी गिरावट 

आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 52 पैसा टूटकर 74.87 पर बंद हुआ. सुबह यह 43 पैसे की गिरावट के साथ 74.78 पर बंद हुआ था. 

शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुआ था बाजार 

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से जारी चिंता के बीच शेयर बाजार हफ्ते के अंति​म दिन हरे निशान में रहे थे.अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मजबूत संकेत मिले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 132 अंकों की तेजी के साथ 48,935.74 पर खुला. सुबह 10.40 बजे तक सेंसेक्स 265 अंकों की उछाल के साथ 49,068.90 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 48,832.03 पर बंद हुआ था. 

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18 अंक की तेजी के साथ 14,599.60 पर खुला और सुबह 10.40 बजे तक बढ़ते हुए 14,689.85 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 14,617.85 पर बंद हुआ था. 

 

Advertisement
Advertisement