scorecardresearch
 

भारी उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 202 अंक टूटा

बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 217 अंक टूटकर  47,863.81 पर खुला. सुबह 9.30 बजे तक सेंसेक्स 337 अंकों की गिरावट के साथ 47,743.43 पर पहुंच गया. सुबह 11.35 के आसपास सेंसेक्स 185 अंकों की तेजी के साथ 48,265.39 पर पहुंच गया.

Advertisement
X
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी
  • सेंसेक्स 202 अंक गिरावट के साथ बंद

कोरोना संकट के असर से इस हफ्ते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. शेयर बाजार में हफ्ते के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को भी शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया. बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 217 अंक टूटकर 47,863.81 पर खुला. सुबह 9.30 बजे तक सेंसेक्स 337 अंकों की गिरावट के साथ 47,743.43 पर पहुंच गया. 

Advertisement

सुबह 11 बजे के बाद सेंसेक्स हरे निशान में पहुंच गया. सुबह 11.35 के आसपास सेंसेक्स 185 अंकों की तेजी के साथ 48,265.39 पर पहुंच गया. दोपहर 1.30 बजे के बाद बाजार फिर लाल निशान में चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 202 अंकों की गिरावट के साथ 47,878.45  पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी अंक टूटकर 14,326.35 पर खुला और सुबह 9.30 बजे के आसपास गिरते हुए 14,319.05 तक पहुंच गया. सुबह 11.15 के आसपास निफ्टी 135 अंकों की तेजी के साथ 14,461.15 पर पहुंच गया. निफ्टी अंत में करीब 65 अंक की गिरावट के साथ 14,341.35  पर बंद हुआ. 

Sensex Chart

बीएसई पावर सूचकांक 2 फीसदी बढ़ा. इसी तरह बीएसई टेलीकाॅम, टेक, रियल्टी, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में करीब 1 फीसदी की बढ़त देखी गई. बीएसई मिडकैप और स्माॅलकैप शेयर हरे निशान में बंद हुए. 

Advertisement

टाटा एलक्सी का शेयर रिकाॅर्ड हाई पर 

इन्फॅार्मेशन टेक्नोलाॅजी कंपनी टाटा एलक्सी (Tata Elxsi) का शेयर आज बीएसई में 10 फीसदी चढ़कर रिकाॅर्ड 3340 रुपये तक पहुंच गया. कंपनी ने मार्च की तिमाही में जबरदस्त कमाई की 

फिच ने जारी किया 12.8 फीसदी बढ़त का अनुमान 

कोरोना की नई लहर के बावजूद अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2021-22 में भारत के जीडीपी में 12.8 फीसदी की बढ़त का अनुमान लगाया है. हालांकि इसके अगले वित्त वर्ष यानी 2022-23 में जीडीपी में 5.8 फीसदी की बढ़त का अनुमान है. 

फिच ने भारत के लाॅन्ग टर्म फाॅरेन करेंसी इशुअर डिफाॅल्ट रेटिंग को ‘बीबीबी-‘ पर बरकरार रखा है, हालांकि उसने आउटलुक नेगेटिव रखा है. नेगेटिव आउटलुक का मतलब यह है कि कोरोना की नई लहर के बाद कर्ज के बाजार में अनिश्चितता बनी है. 

रुपया 75 के पार खुला 

भारतीय रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले 75.02 पर खुला है. गुरुवार को रुपया 74.95 पर बंद हुआ था. 

गुरुवार को हरे निशान में बंद हुआ था बाजार 

 गुरुवार को बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 204 अंक टूटकर 47,501.71 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 501 अंकों की गिरावट के साथ 47,204.50 पर पहुंच गया. हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद बाजार इस गिरावट से उबरता दिखाई दिया. दोपहर 1 बजे के आसपास सेंसेक्स 193 अंकों की तेजी के साथ 47,898.16 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 374.87 अंकों की उछाल के साथ 48,080.67 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 77 अंक की गिरावट के साथ 14,219.15 पर खुला और थोड़ी ही देर में और टूटते हुए 14,151.40 तक पहुंच गया. निफ्टी दोपहर 1 बजे के बाद 74 अंकों की उछाल के साथ 14,370.55 पर पहुंच गया. निफ्टी 109.75 अंकों की तेजी के साथ 14,406.15 पर बंद हुआ. 


 

Advertisement
Advertisement