scorecardresearch
 

शुरुआती गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स 375 अंकों की उछाल के साथ बंद

गुरुवार को बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 204 अंक टूटकर 47,501.71  पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 501 अंकों की गिरावट के साथ 47,204.50 पर पहुंच गया. 

Advertisement
X
शेयर बाजार में चिंता हावी (फाइल फोटो: PTI)
शेयर बाजार में चिंता हावी (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेंसेक्स आज 204 अंक टूटकर खुला
  • दोपहर बाद बाजार गिरावट से उबरा

कोरोना के देश में रिकाॅर्ड बढ़ते मामलों की वजह से भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से भारी उतार-चढ़ाव का सामना कर रहा है. गुरुवार को बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 204 अंक टूटकर 47,501.71 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 501 अंकों की गिरावट के साथ 47,204.50 पर पहुंच गया. 

Advertisement

हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद बाजार इस गिरावट से उबरता दिखाई दिया. दोपहर 1 बजे के आसपास सेंसेक्स 193 अंकों की तेजी के साथ 47,898.16 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 374.87 अंकों की उछाल के साथ 48,080.67 पर बंद हुआ. 

इसी तरह, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 77 अंक की गिरावट के साथ 14,219.15 पर खुला और थोड़ी ही देर में और टूटते हुए 14,151.40 तक पहुंच गया. निफ्टी दोपहर 1 बजे के बाद 74 अंकों की उछाल के साथ 14,370.55 पर पहुंच गया. निफ्टी 109.75 अंकों की तेजी के साथ 14,406.15 पर बंद हुआ. 

Sensex Chart

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 12 फीसदी चढ़ा 

इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का शेयर आज 12 फीसदी चढ़ गया. कंपनी ने मकान खरीदारों को किफायती दर पर होम लोन देने के लिए एचडएफसी से हाथ मिलाया है. इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयर चढ़ गए. 

Advertisement

फार्मा शेयरों में जबरदस्त तेजी

कोरोना की वजह से भले ही शेयर बाजार में हाल के दिनों में काफी उतार-चढ़ाव आया हो, लेकिन फार्मा सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी दिख रही है. इस सेक्टर में इस साल अब तक करीब 7 फीसदी की तेजी आई है.

फार्मा सेक्टर के करीब 12 शेयर अपने 52 हफ्ते की ऊंचाई पर चल रहे हैं. इनमें ग्लेनमार्क, सिप्ला, अपोलो हाॅस्पिटल्स, सन फार्मा आदि शामिल हैं. निफ्टी मेटल इंडेक्स में एक फीसदी की, जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त हुई. बीएसई मिडकैप और स्माॅलकैप हरे निशान में बंद हुए. 

रुपया फिर 75 पार 

रुपया आज फिर 52 के पार हो गया है. अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 45 पैसे की भारी गिरावट के साथ 75.33 पर खुला. मंगलवार को यह 74.88 पर बंद हुआ था. बुधवार को रामनवमी की वजह से मुद्रा बाजार बंद था. अंत में रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ 74.95 पर बंद हुआ. 

मंगलवार को भी आई थी गिरावट 

बुधवार को रामनवमी की वजह से शेयर बाजार बंद था. इसके पहले मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुला. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 524 अंकों की तेजी के साथ 48,473 पर खुला. सुबह 9.26 बजे के आसपास सेंसेक्स 529 अंकों की उछाल के साथ 48,478 तक पहुंच गया. हालांकि बाद में शेयर बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी. दोपहर 12 बजे के बाद से ही बाजार में उतार-चढ़ाव होने लगा और दोपहर 2.20 के बाद तो सेंसेक्स पूरी तरह से लाल निशान में चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 244 अंक टूटकर 47,705.80 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 167 अंकों की तेजी के साथ 14,526.70 पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 63.05 अंक टूटकर 14,296.40 पर बंद हुआ. 

 

Advertisement
Advertisement