
हफ्ते के पहले दिन आज भारतीय बाजार गुलजार दिखा. सेंसेक्स 50 हजार के पार बना हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 187 अंकों की तेजी के साथ 50,727.28 पर खुला. दोपहर 2.50 बजे के आसपास सेंसेक्स अंकों की उछाल के साथ 50,857.59 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 111.42 अंकों की तेजी के साथ 50,651.90 पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 36 अंक की तेजी के साथ 15,211.35 खुला और दोपहर 2.53 बजे के आसपास निफ्टी 15,256.25 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 22 अंक की तेजी के साथ 15,197.70 पर बंद हुआ.
एफएमसीजी और मेटल के अलावा सभी सूचकांक हरे निशान में देखे गए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.7-0.8 फीसदी की बढ़त हुई.
JSW स्टील में 3 फीसदी की तेजी
JSW स्टील में आज 3 फीसदी की तेजी देखी गई है. कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं. कंपनी ने 31 मार्च को खत्म तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब तीन गुना बढ़कर 4,191 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
रुपया नरम
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज भारतीय रुपया थोड़ी नरमी के साथ 72.89 पर खुला. कारोबार के अंत में रुपया 13 पैसे टूटकर 72.96 पर बंद हुआ. शुक्रवार को रुपया 72.83 पर बंद हुआ था.
शुक्रवार को दिखी थी शानदार तेजी
पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 269 अंकों की तेजी के साथ पर 49,833.98 खुला. बंद होने से कुछ समय पहले सेंसेक्स 1027 अंकों की उछाल के साथ 50,591.12 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 975.62 अंकों की तेजी के साथ 50,540.48 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 81 अंकों की तेजी के साथ 14,987.80 पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 269.25 अंकों की तेजी के साथ 15,175.30 पर बंद हुआ. बंद होने से कुछ समय पहले निफ्टी 284 अंकों की उछाल के साथ 15,190 तक पहुंच गया.