देश का विदेशी मुद्रा भंडार अगस्त के आखिरी हफ्ते में 541.43 बिलियन डॉलर (करीब 39.77 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है. आंकड़ों के मुताबिक हफ्ते भर के दौरान इसमें 3.88 बिलियन डॉलर (28.49 हजार करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हुई है.
लंबी पूछताछ के बाद आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीएमडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली में ये पूछताछ चल रही थी. ICICI बैंक की कर्जदार कंपनी विडियोकॉन इंडस्ट्रीज द्वारा दीपक कोचर की कंपनी में निवेश को लेकर जांच चल रही है.
रुपये के मुकाबले डॉलर मजबूत होने से घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिली है. भारत में सोमवार को सोने की कीमतों में प्रति 10 ग्राम 258 रुपये की बढ़ोतरी हुई और चांदी की कीमतों में प्रति किलोग्राम 837 रुपये की तेजी देखी गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 51,877 रुपये पर बंद हुई.
क्लाउड कम्युनिकेशन सेवा देने वाली कंपनी रूट मोबाइल लिमिटेड का आईपीओ 9 सितंबर से खुलने जा रहा है. इस आईपीओ के जरिये कंपनी करीब 600 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 345-350 रुपये प्रति शेयर होगा.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के 30,000 से अधिक कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति (VRS) से जुड़ी खबर को पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने क्रूर फैसला करार दिया है. पी चिदंबरम ने ट्वीट के जरिये कहा कि बैंक SBI द्वारा अपनी खर्च में कटौती करने के लिए कर्मचारियों को नौकरी से निकालना अमानवीय है.
आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीएमडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर से दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. ICICI बैंक की कर्जदार कंपनी विडियोकॉन इंडस्ट्रीज द्वारा दीपक कोचर की कंपनी में निवेश को लेकर जांच चल रही है.
सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. इसके बाद दिन भर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 60 अंक की तेजी के साथ 38,417.23 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 21.20 अंक की तेजी के साथ 11,355.05 पर बंद हुआ.
रुपये में कारोबार की शुरुआत सोमवार को सपाट स्तर पर हुई थी, लेकिन दोपहर तक यह लुढ़ककर डॉलर के मुकाबले 73.40 पर पहुंच गया. रुपया सुबह डॉलर के मुकाबले 73.16 पर खुला था. शुक्रवार को यह 73.14 पर बंद हुआ था.
चीन के अगस्त महीने के निर्यात में 9.5 फीसदी की अच्छी बढ़त हुई है. कोरोना संकट को देखते हुए इसे काफी अच्छा आंकड़ा कहा जा सकता है. हालांकि इस दौरान चीन के आयात में 2.1 फीसदी की गिरावट आई है.
वोडाफोन-आइडिया ने सोमवार को अपना नया ब्रैंड नाम 'Vi' कर दिया है. कंपनी के मैनेजमेंट ने सोवमार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया है. गौरतलब है कि भारतीय टेलीकॉम बाजार में जियो की वजह से काफी प्रतिस्पर्धा है और वोडाफोन-आइडिया को एजीआर पर भारी खर्च की वजह से लगातार घाटे का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कंपनी को कारोबार मजबूत करने के लिए अपनी रीब्रैंडिंग और रणनीतिक बदलाव करना जरूरी था.
केंद्र सरकार की एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने आईफोन के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर फोन बनाने वाली फॉक्सकॉन, पेगाट्रेन, विस्टॉन और सैमसंग, कार्बन लावा, डिक्सन जैसी कई देसी-विदेशी कंपनियों के 7.3 लाख करोड़ रुपये (करीब 100 अरब डॉलर) के मोबाइल निर्यात प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह सभी आवेदन केंद्र सरकार द्वारा हाल में शुरू किये गये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (PLI) के तहत आये हैं. अब ये सभी प्रस्ताव इस हफ्ते मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखे जाएंगे.
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण के मामले में सोमवार को ब्रिटेन की एक कोर्ट में फिर से सुनवाई शुरू होगी. नीरव मोदी को पिछले साल मार्च में गिरफ्तार किया गया था. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा इस सुनवाई में मौजूद रहेगा. वह पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मामले में मुख्य आरोपी है.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने करीब 30 हजार कर्मचारियों के लिए एक नया स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) लेकर आ रहा है. स्टेट बैंक में करीब 2.5 लाख कर्मचारी हैं.