scorecardresearch
 

शेयर बाजार ने किया जीडीपी डेटा का स्वागत, सेंसेक्स 959 अंक उछला 

सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 648 अंकों की तेजी के साथ 49,747.71 पर खुला और 10.45  बजे के आसपास 959 अंकों की उछाल के साथ 50,058.42 पर पहुंच गया. 

Advertisement
X
शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो)
शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी
  • जीडीपी के अच्छे आंकड़ों का स्वागत
  • अंत में सेंसेक्स 750 अंकों की उछाल के साथ बंद

जीडीपी के अच्छे आंकड़ों का भारतीय शेयर बाजार ने स्वागत किया है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिखी. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 648 अंकों की तेजी के साथ 49,747.71 पर खुला और 10.45 बजे के आसपास  959 अंकों की उछाल के साथ 50,058.42 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 749.85 अंकों की उछाल के साथ 49,849.84 पर बंद हुआ. 

Advertisement


इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 173 अंकों की उछाल के साथ 14,702.50 पर खुला और 10.45 बजे के आसपास 277 अंकों की तेजी के साथ 14,806.80 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 232.40 अंकों की तेजी के साथ 14,761.55 पर बंद हुआ. जीडीपी के बेहतर आंकड़ों और सकारात्मक अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से शेयर बाजार में तेजी है.

सभी सेक्टर सूचकांक में बढ़त

पीएसयू बैंक इंडेक्स के अलावा बाकी सभी सेक्टर हरे निशान में देखे गए. निफ्टी ऑटो, एनर्जी, मेटल सूचकांक में 2-2 फीसदी की बढ़त देखी गई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 1.5-1.5 फीसदी की बढ़त देखी गई. दिसंबर तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 0.4 फीसदी की बढ़त हुई है.  यानी भारतीय अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से बाहर निकल गई है. 

निफ्टी में बढ़ने वाले शेयरों में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, हीरो मोटोकॉर्प, यूपीएल, ओएनजीसी आदि शामिल रहे. 

Advertisement

सेंसेक्स का हाल 

Sensex Close

भारती एयरटेल लुढ़का 

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के स्टॉक्स 4% से अधिक लुढ़क गए.  दरअसल, इंटिग्रेटेड कोर स्ट्रैटिजीज एशिया पीटीई कंपनी ने के करीब 3.7 करोड़ शेयर बेचे, इस वजह से भी कंपनी के स्टॉक्स में आज इतनी भारी गिरावट देखने को मिली. Bharti Airtel के स्टॉक्स आज 4.22% की गिरावट के साथ 532.80 रुपये के भाव पर बंद हुए.  जबकि आज इसके स्टॉक्स 558 रुपये पर खुले थे. 
 

रुपया फिसला 

आज शुरुआती कारोबार मेंअमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया फिसलता दिख रहा है. सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे की गिरावट के साथ 73.77 पर खुला. अंत में रुपया 73.55 पर बंद हुआ. शुक्रवार को रुपया 73.46 पर बंद हुआ था. 

शुक्रवार को बाजार में आई थी भारी गिरावट 

कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से पिछले हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में जबरदस्त रही. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 783 अंकों की गिरावट के साथ 50,256.71 पर खुला. बाद में शेयर बाजार की यह गिरावट बढ़ती ही रही. 

अमेरिका द्वारा सीरिया पर बमबारी की खबर से दोपहर 12.40 के आसपास सेंसेक्स 1848 अंकों की जबरदस्त गिरावट के साथ 49,191.12 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1939.32 अंकों की गिरावट के साथ 49,099.99 पर बंद हुआ. बंद होने से थोड़ा पहले सेंसेक्स करीब 2149 अंक टूटकर 48,890 तक पहुंच गया. 

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 209 अंकों की गिरावट के साथ 14,888 पर खुला और दोपहर 12 बजे के आसपास निफ्टी 485 अंक टूटकर 14,612 तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 568.20 अंकों की गिरावट के साथ 14,529.15 पर बंद हुआ. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement