scorecardresearch
 

शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच GR इन्फ्रा और Clean Science की शानदार लिस्टिंंग 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 534 अंकों की गिरावट के साथ पर 52,606.99 खुला और थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 634 अंक गिरते हुए 52,506.40 तक चला गया. GR इन्फ्रा और Clean Science की शानदार लिस्टिंग हुई है. 

Advertisement
X
शेयर बाजार में आज भारी गिरावट का रुख है (फाइल फोटो)
शेयर बाजार में आज भारी गिरावट का रुख है (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार में आज भारी गिरावट है
  • दो कंपनियों की आज अच्छी लिस्टिंग

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 534 अंकों की गिरावट के साथ पर 52,606.99 खुला. GR इन्फ्रा और Clean Science की शानदार लिस्टिंग हुई . 

Advertisement

दोपहर 2.43 बजे के आसपास सेंसेक्स 735 अंकों की भारी गिरावट के साथ 52,405.89 तक चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 586.66 अंकों की तेजी के साथ 52,553.40 पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 169 अंकों की गिरावट के साथ 15,754.50 पर खुला और थोड़ी ही देर में गिरते हुए 15,735.95 तक चला गया.  कारोबार के अंत में निफ्टी 171 अंकों की तेजी के साथ 15,752.40 पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में निफ्टी 171 अंकों की तेजी के साथ 15,752.40 पर बंद हुआ. दोपहर 2.45 बजे के आसपास निफ्टी 216 अंक टूटकर 15,707.50 तक चला गया. 

जस्ट डायल 4 फीसदी टूटा 

रिलायंस रिटेल ने जस्ट डायल में 66.95 फीसदी हिस्सेदारी लेने का ऐलान किया है. लेकिन इस खबर का जस्ट डायल के शेयर पर अच्छा असर नहीं दिख रहा है. जस्ट डायल के शेयर सोमवार को करीब 4 फीसदी टूटकर 1031.55 रुपये तक चले गए. कारोबार के अंत में ​जस्ट डायल का शेयर 5.17 फीसदी टूटकर 1017.80 पर बंद हुआ. 

Advertisement

ये हैं गिरावट की वजहें 

शेयर बाजार में आज भारी गिरावट की कई वजहें हैं. एशियाई बाजारों से आज खराब संकेत मिले हैं. एशियाई बाजारों में गिरावट आई है. एशियाई निवेशकों ने जोखिमपूर्ण शेयरों से बचने के लिए गोल्ड जैसे सुरक्षित साधनों में निवेश किया है.आज भारतीय बाजार में बैंकिंग एवं वित्तीय शेयरों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. यह भी शेयर बाजार में गिरावट की एक वजह है. इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बड़े पैमाने पर जुलाई में शेयरों की बिकवाली की है, इससे भी सेंटिमेंट खराब हुआ. 

इसके अलावा एक वजह यह भी है कि बाजार अब रिकॉर्ड हाई लेवल के आसपास कारोबार कर रहा था. इसकी वजह से आगे गिरावट की आशंका में बहुत से निवेशक बिकवाली में लग गए हैं.

रुपया टूटा

भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे टूटकर 74.73 पर खुला. 

Clean Science और GR Infra की जबरदस्त लिस्टिंग 

स्पेशियालिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी Clean Science के शेयरों की लिस्टिंग 98 फीसदी प्रीमियम पर हुई है. कंपनी के शेयकर 98 फीसदी प्रीमियम के साथ BSE पर 1784 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. जबकि कंपनी का इश्यू प्राइस 900 रुपये था. वहीं NSE पर  Clean Science की लिस्टिंग 95 फीसदी प्रीमियम पर 1755 रुपये पर हुई है. 

Advertisement

इसी तरह जीआर इंफ्रा के शेयरों की आज मार्केट में जबरदस्त लिस्टिंग हुई है. कंपनी के शेयर NSE पर करीब 105 फीसदी प्रीमियम यानी 1715 रुपए रुपये लिस्ट हुए हैं, जबकि कंपनी का इश्यू प्राइस 837 रुपये  था. 

 

Advertisement
Advertisement