scorecardresearch
 

उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, एनर्जी-आईटी शेयर चमके

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1 अंक की गिरावट के साथ 40,592 पर खुला. दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4 अंक की तेजी के साथ 11,934.65 पर खुला. उतार-चढ़ाव के दौर के बाद आखिरकार मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ.

Advertisement
X
हरे निशान में शेयर बाजार
हरे निशान में शेयर बाजार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार की मंगलवार को सपाट शुरुआत
  • बाद में हरे निशान में पहुंच गया बाजार
  • IIP और महंगाई के आंकड़ों का कुछ असर

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1 अंक की गिरावट के साथ 40,592 पर खुला. दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4 अंक की तेजी के साथ 11,934.65 पर खुला. हालांकि थोड़ी ही देर में शेयर बाजार हरे निशान में पहुंच गया. 

Advertisement

उतार-चढ़ाव के दौर के बाद आखिरकार मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ.कारोबार के अंत में सेंसेक्स 31.71 अंक की बढ़त के साथ 40,625 पर बंद हुआ. निफ्टी 3.55 अंक की बढ़त के साथ 11,934.50 पर बंद हुआ.  एनर्जी, आईटी, मेटल शेयरों में खरीद, जबकि auto, FMCG, बैंक और फार्मा में बिकवाली देखी गई. 

इन शेयरों में आई तेजी 

करीब 1129 शेयरों में तेजी और 1459 शेयरों में गिरावट देखी गई. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में एचसीएल टेक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट आदि शामिल रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में सिप्ला, टाइटन कंपनी, डिविस लैब, अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा आदि रहे. 

रुपये में गिरावट 

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत भी कमजोर रही. डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे गिरकर 73.40 पर खुला. इसके पहले सोमवार को यह 73.27 पर बंद हुआ था. बैंकिंग के अलावा बाकी सभी सेक्टर हरे निशान में दिख रहे हैं. 

Advertisement

वेदांता में काफी हलचल 

पिछले एक हफ्ते में भारी गिरावट का सामना करने वाले वेंदाता लिमिटेड में आज करीब 3 फीसदी की ​तेजी दिख रही है. इसके पहले ​डीलिस्टंग फेल होने की वजह से वेदांता भारी गिरावट का सामना कर रहा था. 9 अक्टूबर को इसके शेयर की कीमत 126 रुपये थी, लेकिन 12 अक्टूबर को यह 97 रुपये पर पहुंच गई. आज इसका कारोबार 100 रुपये के आसपास हुआ . 

सोमवार को आई थी तेजी 

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ था. सोमवार को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 84.31 अंकों की तेजी के साथ 40,593.80 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 16.75 अंक की तेजी के साथ 11,930.95 पर बंद हुआ. 

 

Advertisement
Advertisement