scorecardresearch
 

शेयर बाजार में आज फिर बहार, BSE सेंसेक्स पहुंचा 51 हजार पार 

सुबह सेंसेक्स 426 अंकों की तेजी के साथ 51,207.61 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 605 अंकों की उछाल के साथ 51,386.12 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 257.62 अंकों की तेजी के साथ 51,039.31 पर बंद हुआ. 

Advertisement
X
शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो)
शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार में गुरुवार को अच्छी तेजी
  • सेंसेक्स 426 अंकों की तेजी के साथ खुला
  • अंत में सेंसेक्स 51,039.31 पर बंद

शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी रही. सुबह सेंसेक्स 426 अंकों की तेजी के साथ 51,207.61 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 605 अंकों की उछाल के साथ 51,386.12 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 257.62 अंकों की तेजी के साथ 51,039.31 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 80 अंकों की तेजी के साथ 15,079.85 पर खुला और थोड़ी देर में 188 अंकों की तेजी के साथ 15,170.85 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 115.35 अंकों की तेजी के साथ 15,097.35 पर बंद हुआ. 

एफएमसीजी के अलावा बाकी सभी सूचकांक हरे निशान में रहे. मेटल इंडेक्स में 4 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स में 3 फीसदी की बढ़त हुई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 1-1 फीसदी की बढ़त हुई. एनएसई में करीब 1755 शेयरों में तेजी और 1149 में गिरावट देखी गई. 

सेंसेक्स का हाल 

Sensex Close

रुपया सपाट 

भारतीय रुपया आज डॉलर के मुकाबले 72.30 पर खुला. कारोबार के अंत में रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 72.42 पर बंद हुआ. बुधवार को रुपया 72.32 पर बंद हुआ था. 

Nureca की अच्छी लिस्ट‍िंग

Advertisement

होम हेल्थकेयर और वेलनेस प्रोडक्ट कंपनी Nureca की आज शेयर बाजार में लिस्ट‍िंग 58.74 फीसदी प्रीमियम पर हुई है. यह बीएसई पर 634.95 रुपये पर खुला, जबकि इश्यू प्राइस 400 रुपये प्रति शेयर थी. 

कल काफी हलचल का दिन था 

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव की हालत रही. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में तकनीकी खामी आने की वजह से सुबह 11.40 बजे के आसपास फ्यूचर एवं ऑप्शन और 11.43 बजे कैश मार्केट में कारोबार रोक दिया गया.

एनएसई में दोपहर बाद 3.30 बजे तक ही कारोबार शुरू हो पाया, जो कि वैसे बंद होने का समय होता है. तकनीकी समस्या की वजह से लोगों को सहूलियत देने के लिए आज एनएसई और बीएसई दोनों में कारोबार का समय बढ़ाकर शाम 5 बजे तक कर दिया गया. 

इसके बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 1030 अंकों की उछाल के साथ 50,781.69 पर बंद हुआ. निफ्टी 274.20 अंक की तेजी के साथ 14,982 पर बंद हुआ.

 

Advertisement
Advertisement