scorecardresearch
 

Paytm के शेयरों में तबाही से सहमे निवेशक, सेंसेक्स 1625 अंक टूटा, निफ्टी भी धड़ाम

Share Market Today: सुबह बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार गिरने लगा. दोपहर 2.30 बजे के आसपास सेंसेक्स 1625 अंक टूट गया.

Advertisement
X
शेयर बाजार में भारी गिरावट (फाइल फोटो: Getty Images)
शेयर बाजार में भारी गिरावट (फाइल फोटो: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाजार पर मं‍दड़‍िए हावी
  • पेटीएम ने भी सेंटिमेंट खराब किया

 Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी सोमवार को भारी गिरावट देखी गई. सुबह बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार गिरने लगा. दोपहर 2.30 बजे के आसपास सेंसेक्स 1625 अंक टूट गया. ऐसा लगता है कि बाजार पर मंदडियों की पकड़ मजबूत हो रही है. पेटीएम की खराब हालत ने भी बाजार पर गहरा असर डाला है. 

Advertisement

सुबह बीएसई सेंसेक्स 74 अंक की तेजी के साथ  59,710.48 पर खुला था. लेकिन खुलने के तत्काल बाद ही इसमें गिरावट शुरू हो गई और बाद में यह गिरावट बढ़ती ही गई. दोपहर 2.30 बजे के आसपास सेंसेक्स 1625 अंकों की भारी गिरावट के साथ 58,011.92 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1170.12 अंकों की गिरावट के साथ 58,465.89 पर बंद हुआ. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 32 अंक की तेजी के साथ पर खुला. दोपहर 2.32 बजे के आसपास निफ्टी 484 अंकों की भारी गिरावट के साथ 17,280 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 348.25 अंकों की तेजी के साथ 17,416.55 पर बंद हुआ. 

क्यों आई गिरावट 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले कमजोर संकेत, देश के विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट, रिलायंस-पेटीएम जैसे दिग्गज शेयरों में भारी गिरावट आदि कई फैक्टर की वजह से बाजार की गिरावट लगातार बढ़ती गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज आज 4.42% टूटकर 2363.40 पर बंद हुआ. 

Advertisement

सभी सेक्टर लाल निशान में  

सभी सेक्टर लाल निशान में चल रहे हैं. रियल्टी, हेल्थकेयर, ऑटो, तेल एवं गैस और पीएसयू बैंक इंडाइसेज में 2 से 4 फीसदी की गिरावट आई. एयरटेल के द्वारा टैरिफ बढ़ाने की वजह से आज टेलीकॉम शेयर चमकते दिखे. भारती एयरटेल 3.70% की तेजी के साथ 740.65 पर बंद हुआ. 

Paytm की हालत खराब  

Paytm की पेरेंट कंपनी One97 communication के शेयरों के लिए लिस्टिंग के बाद दूसरा दिन भी मुश्किल रहा. कंपनी के शेयर सोमवार को दोपहर 12.27 बजे के आसपास करीब 18 फीसदी टूटकर 1271.25 रुपये पर पहुंच गए. कारोबार के अंत में पेटीएम 13.03% की गिरावट के साथ 1360.30 रुपये पर बंद हुआ.

पिछले हफ्ते सेसेंक्स-निफ्टी में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. ऑटो को छोड़कर 18 नवंबर को सभी सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली थी. निफ्टी 18000 को तोड़कर नीचे चला गया है. बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी में अभी और करेक्शन देखने को मिल सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement