शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 415 अंकों की तेजी के साथ 51,146.67 पर खुला और कारोबार के अंत में 617.14 अंकों की तेजी के साथ 51,348.77 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी आज पहली बार 15 हजार के पार खुला है.
निफ्टी 140 अंकों की तेजी के साथ 15,064.30 पर खुला और 191.55 अंकों की तेजी के साथ 15,115.80 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 741 अंक बढ़ते हुए अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 51,472.68 पर और निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई 15,133 पर पहुंचा.
सभी सेक्टर हरे निशान में
एनएसई में करीब 1123 शेयरों में तेजी और 271 में गिरावट देखी गई. सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान में दिख रहे हैं. निफ्टी बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी आई है. इसी तरह ऑटो, पीएसयू इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी आई है.
इसे देखें: आजतक LIVE TV
रुपये में भी मजबूती
सोमवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी मजबूत होकर खुला है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज 72.87 पर खुला. शुक्रवार को रुपया 72.92 पर बंद हुआ था.
बजट के बाद लगातार तेजी
बजट के बाद से ही शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाइया छू रहा है. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 51 हजार के पार खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 117.34 अंकों की तेजी के साथ 50,731.63 पर बंद हुआ.
निफ्टी 28.60 अंकों की तेजी के साथ 14,924.25 पर बंद हुआ. कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 417 अंकों की तेजी के साथ आज 51,031.39 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 57 अंक की तेजी के साथ 14,952.60 पर खुला. कारोबार के दौरान बढ़ते हुए सेंसेक्स 51,073.27 पर और निचले स्तर पर 50,565.29 तक गया.