
पिछले दो कारोबारी सत्राें में लगातार गिरावट के बाद शेयर बाजार ने मंगलवार को जबरदस्त वापसी की है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 336 अंकों की तेजी के साथ 48,900.31 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90 अंकों की तेजी के साथ 14371 पर खुला.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 834.02 अंकों की उछाल के साथ 49,398.29 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 239.85 अंकों की तेजी के साथ 14,521.15 पर बंद हुआ. सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में भी 1.5 से 2.3 फीसदी की बढ़त देखी गयी.
फिर 49 हजार पार
सुबह 11 बजे के आसपास ही सेंसेक्स 600 अंकों की उछाल के साथ 49,164.81 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी बढ़ते हुए 14,468.40 तक पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में एनएसई में करीब 999 शेयरों में तेजी और 232 में गिरावट देखी गयी.
गौरतलब है कि इसके पहले 11 जनवरी को सेंसेक्स ने पहली बार 49 हजार का स्तर पार किया था, लेकिन पिछले हफ्ते सेंसेक्स में गिरावट आ गयी थी.
क्यों आई तेजी
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत और विदेशी निवेश के अच्छे प्रवाह की वजह से भारतीय बाजार मजबूत हुए हैं. चीन की इकोनॉमी साल 2020 में भी 2.3 फीसदी का धनात्मक ग्रोथ दिखा रही है, जबकि दुनिया की दूसरी अर्थव्यवस्थाएं कोरोना की वजह से लड़खड़ा रही हैं.
सेंसेक्स का हाल
इन शेयरों में आयी तेजी
मुख्यत: बैंक और वित्तीय शेयरों की बदौलत शेयर बाजार में तेजी रही. निफ्टी में तेजी वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, डिवीज लैब और बजाज फिनसर्व शामिल हैं. सभी सेक्टर हरे निशान में दिख रहे हैं.
एनएसई में 2077 शेयरों में तेजी, 861 में गिरावट देखी गयी. निफ्टी में तेजी वाले प्रमुख शेयरों में बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज शामिल रहे, जबकि गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में टेक महिंद्रा, आईटीसी, एमऐंडएम, विप्रो, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज आदि शामिल रहे.
इसे देखें: आजतक LIVE TV
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट में 11 फीसदी की तेजी
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के शेयर में मंगलवार को 11 फीसदी की तेजी आयी. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 64 फीसदी बढ़कर 80.69 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
रुपये में भी आज मजबूती
रुपये में भी आज मजबूती देखी गयी. सुबह रुपया डॉलर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत होकर 73.17 पर खुला. सोमवार को रुपया 73.28 पर बंद हुआ था. कारोबार के अंत में रुपया डॉलर के मुकाबले 73.17 पर बंद हुआ.
सोमवार को आयी थी भारी गिरावट
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 27 अंक की तेजी के साथ 49,061 पर खुला, लेकिन सुबह 10.30 बजे के बाद 477 अंक तक टूटते हुए 48,557 तक चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 470.40 अंकों की गिरावट के साथ 48,564.27 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 152.40 अंकों की गिरावट के साथ 14,281.30 पर बंद हुआ.