scorecardresearch
 

Share Market today: शेयर बाजार हुआ गुलजार, NSE निफ्टी पहली बार 18 हजार पार

सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का एनएसई निफ्टी 28 अंक की गिरावट के साथ 17,867.55 पर खुला था.  कारोबार के दौरान यह बढ़ते हुए सुबह 10.45 बजे के आसपास 18,000.65 तक पहुंच गया.

Advertisement
X
एनएसई निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर (फाइल फोटो)
एनएसई निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में तेजी
  • निफ्टी ने बनाया आज नया रिकॉर्ड

शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार आज गुलजार रहा. आज निफ्टी ने पहली बार 18 हजार का आंकड़ा पार किया. सेंसेक्स भी 60 हजार से ऊपर खुला और बंद हुआ. 

Advertisement

आज सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का एनएसई निफ्टी 28 अंक की गिरावट के साथ 17,867.55 पर खुला था. इसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव होता रहा. दोपहर 1.32 बजे के आसपास निफ्टी अब तक के रिकॉर्ड स्तर 18,041.95 तक चला गया. कुल 28 सत्रों में 17,000 से 18,000 पर निफ्टी पहुंचा है. कारोबार के अंत में निफ्टी 50.75 अंकों की तेजी के साथ 17,945.95 पर बंद हुआ. 

दूसरी तरफ, बीएसई सेंसेक्स आज सुबह 44 अंक की मामूली तेजी के साथ 60,099.68 पर खुला और इसके बाद थोड़े समय के लिए लाल निशान में चलता गया. गिरते हुए यह 59,811.42 के स्तर तक पहुंच गया था. लेकिन सुबह 9.30 बजे के आसपास सेंसेक्स फिर से हरे निशान में पहुंच गया. कारोबार के दौरान दोपहर 1.30 बजे के आसपास सेंसेक्स 417 अंकों की उछाल के साथ 60,476.13 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 76.72 अंक की तेजी के साथ 60,135.78  पर बंद हुआ. 

Advertisement

आदित्य बिड़ला सनलाइनफ AMC की लिस्ट‍िंग 

आज Aditya Birla Sun Life AMC के आईपीओ के तहत शेयरों की लिस्टिंग हुई. NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 3% प्रीमियम के साथ 715 रुपए पर हुई, जबकि BSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 712 रुपए पर ही हुई जो इसका हायर प्राइस बैंड था. 

RIL के शेयर ऑलटाइम हाई पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में आज 2% की तेजी आई और इन्होंने नया रिकॉर्ड हाई टच किया. RIL के शेयर 2724.7 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. इसकी वजह से बीएसई पर रिलायंस का मार्केट कैप करीब 17.07 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में रिलायंस 2651.15 रुपये पर बंद हुआ. 

गौरतलब है कि रविवार को  RIL की सोलर पावर यूनिट ने REC Solar और स्टर्लिंग एंड विल्सन में हिस्सेदारी लेने का ऐलान किया था. निफ्टी की तेजी में आज सबसे बड़ा सहयोग RIL के शेयरों का रहा. इस तेजी ने TCS और निफ्टी आईटी की कमजोरी की भरपाई कर दी. 

 

Advertisement
Advertisement