scorecardresearch
 

Share Market Closed: शेयर बाजार पर Omicron का डर हावी, 949 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स

Share Market today: सोमवार सुबह 9.15 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) की शुरुआत 82 अंक की तेजी के साथ 57,778.01 पर हुई, लेकिन तुरंत ही यह लाल निशान में चला गया.

Advertisement
X
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव (फाइल फोटो)
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले-जुले संकेत
  • आज हरे निशान में खुला था शेयर बाजार

Omicron के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा. सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए. चीन से भी खराब संकेत आ रहे हैं, वहां की खस्ताहाल कंपनी Evergrande के शेयर 11 साल के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. दोपहर 3 बजे के बाद तो भारतीय शेयर बाजार पूरी तरह से पस्त हो गया.

Advertisement

सोमवार सुबह 9.15 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) की शुरुआत 82 अंक की तेजी के साथ 57,778.01 पर हुई, लेकिन तुरंत ही यह लाल निशान में चला गया. सुबह 9.36 बजे के आसपास सेंसेक्स 354 अंक टूटकर 57,342.84 तक चला गया था. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 949.32 टूटकर 56,747.14 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के सभी शेयर आज लाल निशान में बंद हुए. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 13 अंक की तेजी के साथ 17,209.05 पर खुला. लेकिन यह भी सुबह 9.36 बजे के आसपास 102 अंक टूटकर 17,094.60 तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 284.45 अंक की गिरावट के साथ 16,912.25 पर बंद हुआ. 

सभी सेक्टर आज मंदी की गिरफ्त में आ गए. सबसे ज्यादा 2.7 फीसदी की गिरावट आईटी सेक्टर में देखी गई. निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंश‍ियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा सेक्टर में 1 से 2 फीसदी की गिरावट आई. 

Advertisement

क्यों आई भारी गिरावट 

देश और दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों का डर, विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली, रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत समीक्षा से पहले निवेशकों की सतर्कता आदि कई वजहों से आज भारतीय शेयर बाजार की हालत खराब रही.

सेंसेक्स का बुरा हाल 

Sensex Close

Evergrande के शेयर 11 साल के निचले स्तर पर 

चीन के रियल एस्टेट ग्रुप  Evergrande के शेयर 12 फीसदी टूटकर 11 साल के निचले स्तर पर चले गए हैं. कंपनी ने कहा है कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वह कर्जों का भुगतान कर पाएगी. इसके बाद चीन सरकार ने इसके चेयरमैन को समन किया है. 

गोदरेज प्रॉपर्टी के शेयर चढ़े 

गोदरेज प्रॉपर्टीज Godrej Properties ने TDI ग्रुप के साथ एक जॉइंट वेंचर किया है. इसके मुताबिक दोनों मिलकर दिल्ली में एक रेजिडेंश‍ियलप्रोजेक्ट डेवलप करेंगे. इस खबर के आने के बाद आज गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर 3 फीसदी चढ़ गए. 

 

Advertisement
Advertisement