भारतीय शेयर बाजार इस हफ्ते लगातार गुलजार दिख रहा है. बीएसई सेंसेक्स आज अपने इतिहास में पहली बार 61 हजार के पार खुला है. दोपहर 3.16 बजे के आसपास सेंसेक्स 616 अंकों की तेजी के साथ 61,353.25 पर पहुंच गया, जो इसका नया रिकॉर्ड है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 568.90 अंकों की तेजी के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 61,305.95 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 111 अंकों की तेजी के साथ 18,272.85 पर खुला. यह दोपहर 3.16 बजे के आसपास बढ़ते हुए 18,350.75 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 176.80 अंकों की तेजी के साथ 18,338.55 पर बंद हुआ.
निफ्टी, सेसेंक्स, निफ्टी बैंक और मिडकैप ने फिर नया शिखर बनाया है. कैपिटल गुड्स, रियल्टी, मेटल शेयरों में शानदार बढ़त देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.44 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ है.
आईटी शेयरोंं में हलचल
दिग्गज भारतीय आईटी कंपनी विप्रो का मार्केट कैप गरुवार को कारोबार के दौरान 4 लाख करोड़ रुपये यानी 4 ट्रिलियन का आंकड़ा पार कर गया. यह उपलब्धि हासिल करनी वाली विप्रो तीसरी आईटी कंपनी और भारत की 13वीं लिस्टेड कंपनी है.
IT दिग्गज INFOSYS ने दूसरी तिमाही अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का Doller Revenue करीब 6% बढ़ा. मुनाफे में 4% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली जबकि कंपनी ने FY22 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस यानी अनुमान भी बढ़ाकर 17.5% तक किया है.
बुधवार को भी आई थी तेजी
भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को भी ऊंचाई का नया रिकॉर्ड कायम किया. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार को 335 अंकों की उछाल के साथ 60,628.05 पर खुला. दोपहर 2.37 बजे के आसपास सेंसेक्स 552 अंकों की उछाल के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 60,836.63 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 452.74 अंकों की तेजी के साथ 60,737.05 पर बंद हुआ.
निफ्टी भी 18 हजार के पार गया और इसने रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की. टाटा मोटर्स (Tata motors) के शेयर करीब 21 फीसदी तक उछल गए. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 106 अंक की बढ़त के साथ 18,097.85 पर खुला और कारोबार के दौरान बढ़ते हुए 18,197.80 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 169.80 अंकों की तेजी के साथ 18,161.75 पर बंद हुआ.