हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गुलजार रहे. कोरोना के केसेज कम होने देश के कई राज्यों में लॉकडाउन में नरमी से सेंटिमेंट मजबूत है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 131 अंकों की तेजी के साथ 52,231.38 पर खुला.
निफ्टी ने पहली बार 15750 का स्तर पार किया है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 228.46 अंकों की उछाल के साथ अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर 52,328.51 पर बंद हुआ. दोपहर 2.19 बजे के आसपास सेंसेक्स 278 अंकों की उछाल के साथ 52,378.69 पहुंच गया.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी अंकों की तेजी के साथ पर खुला. दोपहर 2.20 बजे के आसपास आसपास निफ्टी अंकों की उछाल के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 15,773.45 पर चल गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 81.40 अंकों की तेजी के साथ 15,751.65 पर बंद हुआ.
एनर्जी, आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजी की वजह से आज शेयर बाजार में उछाल रहा. रिलायंस, टीसीएस, ICICI बैंक जैसे दिग्गजों का इसमें काफी योगदान रहा. गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में लॉकडाउन में नरमी और कोरोनो के केसेज दो महीने के निचले स्तर पर आने से बाजार का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है.
इन शेयरों में आई तेजी
निफ्टी में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में अडानी पोर्ट्स, पावरग्रिड, एनटीपीसी, श्री सीमेंट, टाटा मोटर्स आदि प्रमुख रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, JSW स्टील और सिप्ला आदि प्रमुख रहे.
निफ्टी एनर्जी में करीब 2 फीसदी और निफ्टी आईटी में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है.
शुक्रवार को आई थी गिरावट
गौरततलब है पिछली हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 132 अंकों की गिरावट के साथ 52,100 और निफ्टी 20 अंक की गिरावट के साथ 15,670 पर बंद हुआ था.