scorecardresearch
 

शेयर बाजार में लौटी तेजी, जानें-क्यों टूट गया Zomato का शेयर?

Share Market today: बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 305 अंकों की तेजी के साथ 58,482.62 पर खुला. आज सनसेरा इंजीनियरिंग का आईपीओ निवेश के लिए खुला है.

Advertisement
X
शेयर बाजार में आज तेजी का रुख (फाइल फोटो: PTI)
शेयर बाजार में आज तेजी का रुख (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार आज हरे निशान में
  • Ami Organics की शानदार लिस्ट‍िंग 

भारतीय शेयर बाजार आज (Share Market today) फिर हरे निशान में लौट आया है. सोमवार को बाजार में गिरावट आई थी, लेकिन आज यानी मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 305 अंकों की तेजी के साथ 58,482.62 पर खुला. आज सनसेरा इंजीनियरिंग का आईपीओ निवेश के लिए खुला है. आज ZEE समूह और जोमैटो के शेयरों में काफी हलचल रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 69.33 अंकों की तेजी के साथ 58,247.09 पर बंद हुआ. 

Advertisement

दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) आज 65 अंक की तेजी के साथ 17,420.35 पर खुला.  सुबह 9.35 बजे के आसपास निफ्टी 83 अंक की तेजी के साथ 17,438.55 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 24.70 अंकों की तेजी के साथ 17,380 पर बंद हुआ. 

Zomato में हलचल 

आज मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि जोमैटो के एक प्रमुख अध‍िकारी गौरव गुप्ता ने कंपनी छोड़ दिया है. इसके बाद आज कंपनी का शेयर करीब 5 फीसदी टूटकर 136.20 रुपये पर चला गया. हालांकि बाद में यह शेयर संभल गया और कारोबार के अंत में यह थोड़ी मजबूती के साथ 144.10 पर बंद हुआ. गौरव गुप्ता कंपनी के सीओओ और फाउंडर थे और वे आईपीओ की तैयारी के दौरान कंपनी का प्रमुख चेहरा थे. 

ZEE एंटरटेनमेंट में 40 फीसदी का उछाल 

Advertisement

आज ZEE समूह के शेयरों में जबरदस्त तेजी है. ZEE एंटरटेनमेंट का शेयर कारोबार के अंत में करीब 40 फीसदी की उछाल के साथ 261.50 पर बंद हुआ. इसी तरह ZEE Media 5 फीसदी तक उछलकर 10.44 रुपये पर चला गया और इसमें अपर सर्किट लगाना पड़ा. ZEE LEARN का शेयर करीब 20 फीसदी उछाल के साथ 15.52 रुपये पर बंद हुआ. 

Sansera Engineering का IPO खुला

ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली सनसेरा इंजीनियरिंग Sansera Engineering कंपनी का IPO आज यानी 14 सितंबर को खुल रहा है.  इश्यू 16 सितंबर को बंद होगा. कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 734-744  रुपए है. Sansera Engineering इस आईपीओ से करीब 1,283 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद रखती है. कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रहे हैं. 

Ami Organics की शानदार लिस्ट‍िंग 

स्पेशियालिटी केमिकल कंपनी Ami Organics के शेयरों की लिस्टिंग आज शानदार रही है. कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 48% प्रीमियम पर लिस्ट होने में कामयाब रहे हैं. Ami Organics का इश्यू प्राइस 610 रुपए था. BSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 47.87% ऊपर 902 रुपए पर हुई है, जबकि NSE पर इसकी लिस्टिंग 49.18% ऊपर 910 रुपए पर हुई है.

Vijaya Diagnostic की फीकी लिस्ट‍िंग 

आज विजया डायग्नोस्ट‍िक के आईपीओ की शेयर बाजार में लिस्ट‍िंग हुई. यह बीएसई पर 2.13 फीसदी प्रीमियम के साथ 542.30 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि एनएसई पर 1.69 फीसदी की तेजी के साथ 540 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 531 रुपये था. इसका इश्यू 4.54  गुना सब्सक्राइब हुआ था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement