scorecardresearch
 

Share Market Today: सेंसेक्स फिर हुआ 56 हजारी, Infosys  का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर के पार 

Share Market Today: सेंसेक्स ने मंगलवार को फिर 56 हजार का आंकड़ा पार किया. सुबह बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी हरे निशान में खुले थे. आईटी की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस Infosys की बाजार पूंजी (market cap) आज 100 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई. 

Advertisement
X
सेंसेक्स ने आज फिर 56 हजार का आंकड़ा छुआ (फाइल फोटो)
सेंसेक्स ने आज फिर 56 हजार का आंकड़ा छुआ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेंसेक्स आज हरे निशान में रहा
  • इन्फोसिस के शेयरों में अच्छी तेजी

Share Market Today: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान मेंं बंद हुआ. आज सेंसेक्स ने फिर 56 हजार का आंकड़ा पार किया. सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) हरे निशान में खुले थे. आईटी की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस Infosys की बाजार पूंजी (market cap) आज 100 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई. 

Advertisement

सुबह बीएसई सेंसेक्स 92 अंकों की तेजी के साथ 55,647.11 पर खुला था. इसके बाद सेंसेक्स बढ़ता रहा. दोपहर 2.33 बजे के आसपास सेंसेक्स 465 अंकों की उछाल के साथ 56,020.91 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 403.19 अंकों की उछाल के साथ 55,958.98 पर बंद हुआ. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 16,561.40 पर खुला था. बढ़ते हुए निफ्टी 16,561.40 के स्तर तक गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 128.15 अंक की तेजी के साथ 16,624.60 पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडिसेज में 1 फीसदी की तेजी आई. सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे  निशान में देखे गए. 

इन्फोसिस के शेयर ऑल टाइम हाई पर

आईटी की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस (Infosys) की बाजार पूंजी market cap आज कारोबार के दौरान 100 अरब डॉलर के आंकड़े को पार करते हुए 7,43,657.67 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. हालांकि अंत में इसमें कुछ गिरावट आ गई और यह 7,30,492.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

Advertisement

इन्फोसिस के शेयर आज ऑल टाइम हाई के आंकड़े को छूते हुए 1755.60 तक पहुंच गए थे. इन्फोसिस चौथी ऐसी कंपनी है जिसका मार्केट कैप 100 अरब डॉलर के पार पहुंचा है. इसके पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और एचडीएफसी बैंक इस क्लब में आ चुकी हैं. 

इन्फोसिस के शेयर पिछले एक साल में करीब 38 फीसदी और इस साल जनवरी से अब तक करीब 83 फीसदी बढ़ चुके हैं. हालांकि कारोबार के अंत में यह शेयर 1722.10 पर बंद हुआ.

Chemplast Sanmar के आईपीओ की फीकी लिस्टिंग 

Chemplast Sanmar के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की आज लिस्टिंग फीकी रही. इसका शेयर इश्यू प्राइस से 3 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 525 पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 541 रुपये था. 

रुपये में मजबूती

भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की मजबूती के साथ 74.10 पर खुला. 


 

Advertisement
Advertisement