शेयर बाजार में मंगलवार को अच्छी तेजी देखी गई, इसकी वजह से आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने अपने इतिहास में पहली बार 16 हजार का आंकड़ा पार किया है.
सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66 अंकों की तेजी के साथ 15,951.55 पर खुला था. सुबह 11.55 बजे के आसपास निफ्टी 115 अंकों की उछाल के साथ 16,000.65 पर पहुंच गया. इसी तरह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 175 अंकों की तेजी के साथ 53,125 पर खुला था.
दोपहर 3.15 बजे के आसपास निफ्टी 261 अंकों की उछाल के साथ 16,146.90 तक पहुंच गया, जो अब तक का इसकी रिकॉर्ड ऊंचाई है. कारोबार के अंत में निफ्टी 245.60 अंकों की तेजी के साथ 16,130.75 पर बंद हुआ.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 872.73 अंकों की उछाल के साथ 53,823.36 पर बंद हुआ. दोपहर 3.20 के आसपास सेंसेक्स 937 अंकों की भारी उछाल के साथ 53,887.98 तक चला गया.
क्यों है तेजी का रुख
ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी से घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर से बहुत पॉजिटिव संकेत नहीं हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से ज्यादातर एशियाई बाजार डाउन हैं. असल में देश में दिख रहे अच्छे आर्थिक आंकड़ों की वजह से शेयर बाजार को मजबूती मिली है.
जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 1.16 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसी तरह निर्यात भी रिकॉर्ड 35 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है. जून में आठ कोर सेक्टर के उत्पादन में करीब 8.9 फीसदी की बढ़त हुई है. इन सबसे शेयर बाजार का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है.
रुपया मजबूत हुआ
इक्विटी मार्केट की तरह ही रुपये की भी शुरुआत मजबूती के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे बढ़कर खुला है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 74.36 के स्तर पर खुला है. कल यानी सोमवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 74.34 के स्तर पर बंद हुआ था.