scorecardresearch
 

अच्छे संकेतों से शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 449 अंक की उछाल के साथ बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 336 अंकों की तेजी के साथ 40,318 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 448.62 अंकों की उछाल के साथ 40,431.60 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 110.60 अंकों की तेजी के साथ 11,873.05 पर बंद हुआ. 

Advertisement
X
शेयर बाजार में तेजी
शेयर बाजार में तेजी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हफ्ते के पहले दिन हरे निशान में शेयर बाजार
  • सेंसेक्स 336 अंकों की उछाल के साथ खुला
  • सेंसेक्स 449 अंकों की उछाल के साथ बंद

एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों की अच्छी शुरुआत हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 336 अंकों की तेजी के साथ 40,318 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 117 अंकों की तेजी के साथ 11,879 पर खुला.

Advertisement

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 448.62 अंकों की उछाल के साथ 40,431.60 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 110.60 अंकों की तेजी के साथ 11,873.05 पर बंद हुआ. सुबह 10.40 बजे तक सेंसेक्स 506 अंक उछलकर 40,488 तक पहुंच गया. इसके बाद दिन भर बाजार हरे निशान में रहा.

फाइनेंशियल, मेटल और एफएमसीजी शेयरों की बदौलत निफ्टी को 11,850 के ऊपर सपोर्ट मिला. करीब 1470 शेयरों में तेजी और 1150 शेयरों में तेजी और 148 शेयरों में गिरावट देखी गई. 

इन शेयरों में आई तेजी 

 बीएसई में बढ़ने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, एसबीआई, रिलायंस, नेस्ले आदि शामिल रहे, ज​बकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में सन फार्मा, मारुति, भारती एयरटेल आदि आदि थे. सोमवार को रुपया मामूली गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 73.38 पर खुला. शुक्रवार को रुपया 73.34 पर बंद हुआ था. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

शुक्रवार का भी आई थी तेजी 

पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती रही. शुक्रवार को सेंसेक्स 254 अंकों की तेजी के साथ 40 हजार के ठीक नीचे 39982 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी की बात करें तो 82 अंक उछल कर 11762 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए.

इसके पहले गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने बीते 10 दिन की कुल बढ़त गंवा दी. सेंसेक्‍स 1066 अंक यानी 2.61 फीसदी लुढ़का तो वहीं न‍िफ्टी की बात करें तो इसमें 291 अंक या 2.43 फीसदी की गिरावट रही. इस गिरावट की वजह से बीएसई इंडेक्‍स पर निवेशकों को 3 लाख करोड़ से ज्‍यादा का नुकसान हुआ.


 

Advertisement
Advertisement