scorecardresearch
 

खराब अंतरराष्ट्रीय संकेतों से शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 611 अंक टूटा

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 10 अंक की बढ़त के साथ 49,171.28 पर खुला. लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार लाल निशान में चला गया.  दोपहर 3 बजे के आसपास सेंसेक्स 611 अंक टूटकर 48,550.72 पर पहुंच गया. 

Advertisement
X
 शेयर बाजार में गिरावट (फाइल फोटो: Getty Images)
शेयर बाजार में गिरावट (फाइल फोटो: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपाट खुलने के बाद टूट गया बाजार
  • NSE निफ्टी में 155 अंकों की गिरावट

कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से सुबह सपाट खुलने के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बाद में लाल निशान में पहुंच गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 10 अंक की बढ़त के साथ 49,171.28 पर खुला. लेकिन थोड़ी ही देर में लाल निशान में चला गया. दोपहर 3 बजे के आसपास सेंसेक्स 611 अंक टूटकर 48,550.72 पर पहुंच गया. 

Advertisement

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 471.01 अंक की गिरावट के साथ 48,690.80 पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में निफ्टी 154.25 अंकों की गिरावट के साथ 14,696.50 पर बंद हुआ. दोपहर 3 बजे के आसपास निफ्टी टूटकर 14,649.70 तक चला गया. 

दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंक की गिरावट के साथ 14,823.55 पर खुला. सुबह 11.18 बजे के आसपास निफ्टी 155 अंकों की गिरावट के साथ 14,695.10 पर पहुंच गया. निफ्टी पीएसयू बैंक 3 फीसदी से ज्यादा बढ़ा, निफ्टी बैंक, मेटल और एनर्जी सूचकांक में 1 से 3 फीसदी की गिरावट आई. 

Sensex Chart

अंतरराष्ट्रीय बाजार से खराब संकेत 

अंतरराष्ट्रीय बाजार से काफी खराब संकेत मिले हैं. कोविड संकट बढ़ने के डर से आज ताइवान का स्टॉक एक्सचेंज 8 फीसदी टूट गया. यह पिछले 26 साल का इस एक्सचेंज का सबसे बुरा दिन था. इसी तरह महंगाई जैसी अन्य चिंताओं की वजह से अन्य एशियाई शेयर बाजार भी गिरे हैं. 

Advertisement

रुपये में नरमी 

भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे टूटकर 73.49 पर खुला. मंगलवार को रुपया 73.34 पर बंद हुआ था.  कारोबार के अंत में रुपया 8 पैसे की गिरावट के साथ 73.42 पर बंद हुआ. 

मंगलवार को भी आई थी गिरावट 

शेयर बाजार में पिछले हफ्ते से ही जारी बढ़त का सिलसिला मंगलवार को थम गया था. मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 436 अंक टूटकर 49,066.45 पर खुला.कारोबार के अंत में सेंसेक्स 340.60 अंकों की गिरावट के साथ 49,161.81 पर बंद हुआ.

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 153 अंक टूटकर 14,789.70 पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 91.60 अंकों की गिरावट के साथ 14,850.75 पर बंद हुआ. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement