scorecardresearch
 

Share Market Today: सेंसेक्स पहली बार 57 हजार के पार, ​निफ्टी 17 हजार पार बंद

सेंसेक्स आज 106 अंकों की उछाल के साथ  56,995.15 पर खुला. सुबह 9.24 बजे के आसपास सेंसेक्स 235 अंकों की उछाल के साथ 57,124.78 तक पहुंच गया जो अब तक का इसका रिकॉर्ड स्तर है. AU स्मॉल बैंक के शेयर में आज भारी गिरावट आई है.

Advertisement
X
सेंसेक्स का बना नया रिकॉर्ड (फाइल फोटो)
सेंसेक्स का बना नया रिकॉर्ड (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प​हली बार 57 हजार पार सेंसेक्स
  • निफ्टी 17 हजार के करीब पहुंचा

भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) आज यानी मंगलवार सुबह रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले. BSE सेंसेक्स आज 106 अंकों की उछाल के साथ 56,995.15 पर खुला. दोपहर 3.22 बजे के आसपास सेंसेक्स 736 अंकों की तेजी के साथ 57,625.26 पर पहुंच गया, जो अब तक का इसका रिकॉर्ड स्तर है. 

Advertisement

निफ्टी ने भी आज पहली बार 17 हजार का आंकड़ा पार किया है. AU स्मॉल बैंक के शेयर में आज भारी गिरावट आई है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 662.63 अंकों की तेजी के साथ 57,552.39 पर बंद हुआ. 

निफ्टी 17 हजार के करीब 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 16 अंक की तेजी के साथ 16,947.50 पर खुला. दोपहर 3.15 बजे के आसपास निफ्टी 222 अंकों की उछाल के साथ 17,153.50 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 201.15 अंकों की उछाल के साथ 17,132.20 पर बंद हुआ. आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई. एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में भी तेजी दिख रही है.

सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. आईटी, पावर, हेल्थकेयर, मेटल, ऑयल एवं गैस सूचकांक में 1-1 फीसदी की तेजी आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में आधा-आधा फीसदी की बढ़त हुई. 

Advertisement

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में भारी गिरावट 

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के शेयर में आज भारी गिरावट आई है. आज इसका शेयर करीब 18 फीसदी तक टूटकर 1055 रुपये तक चला गया. सोमवार को यह 1294 रुपये पर बंद हुआ था. कारोबार के अंत में यह शेयर करीब 13 फीसदी की गिरावट के साथ 1130.75 पर बंद हुआ.

क्यों आ रही बाजार में तेजी 

अमेरिकी बाजार से अच्छे संकेत, देश में कोरोना केसेज में कमी और वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी, अगस्त में ऑटो बिक्री के आंकड़े सुधरने के संकेत, जीडीपी में रिकॉर्ड बढ़त की उम्मीद आदि से शेयर बाजार का सेंटिमेंट सुधरा है. आज शाम को सरकार जीडीपी के आंकड़े जारी करेगी. एसबीआई की इकोरैप रिसर्च रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी 18.5 फीसदी की दर से बढ़ सकती है. वहीं RBI ने अप्रैल-जून 2021 तिमाही के लिए 21.4 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान लगाया है.

कल भी बना था रिकॉर्ड 

भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को गुलजार रहे. BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी ने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड कायम किया. बीएसई सेंसेक्स 205 अंकों की तेजी के साथ 56,329.2 पर खुला और दोपहर 3.18 बजे के आसपास सेंसेक्स 834 अंकों की उछाल के साथ 56,958.27 पर पहुंच गया.कारोबार के अंत में सेंसेक्स 765.04 अंकों की जबरदस्त उछाल के साथ 56,889.76 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 70 अंक की तेजी के साथ 16,775.85 पर खुला और और दोपहर 3.18 बजे के आसपास 245 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई स्तर 16,951.50 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 225.85 अंकों की तेजी के साथ 16,931.05 पर बंद हुआ. 

 

Advertisement
Advertisement