scorecardresearch
 

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच कर फिसले बाजार, चीन में Evergrande इलेक्ट्र‍िक का शेयर 26% टूटा 

Share Market Today: बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 255 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई 60,303.79 पर खुला और थोड़ी देर में बढ़ते हुए नए रिकॉर्ड स्तर 60,339.28 तक चला गया. दूसरी तरफ, चीन में Evergrande संकट खत्म होता नहीं दिख रहा. 

Advertisement
X
शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो: समीर)
शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो: समीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंंचाई पर
  • सेंसेक्स 29 अंक की तेजी के साथ बंद

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार की तेज रफ्तार इस हफ्ते के पहले दिन भी देखी गई. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार को 255 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई 60,303.79 पर खुला और थोड़ी देर में बढ़ते हुए नए रिकॉर्ड स्तर 60,412.32 तक चला गया. यह सेंसेक्स का अब तक का ऐतिहासिक ऊंचा स्तर है. हालांकि बाद में बाजार में यह तेजी बरकरार नहीं रह पाई और इसमें उतार-चढ़ाव होने लगा. दूसरी तरफ, चीन में Evergrande संकट खत्म होता नहीं दिख रहा. 

Advertisement

कारोबार के अंत में सेंसेक्स महज 29.41 अंक की तेजी के साथ 60,077.88 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 79 अंक की तेजी के साथ 17,932.20 पर खुला और थोड़ी ही देर में बढ़ते हुए 17,943.50 तक चला गया. अंत में निफ्टी महज 2 अंक की बढ़त के साथ 17,855.10 पर बंद हुआ. ऑटो और रियल्टी सूचकांक में 2.5-3 फीसदी की बढ़त हुई है, जबकि आईटी शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट आई. 

Evergrande इलेक्ट्र‍िक कार के शेयर 26 फीसदी टूटे 

दूसरी तरफ, चीन में Evergrande ग्रुप का संकट खत्म होता नहीं दिख रहा. सोमवार को हांगकांग के शेयर मार्केट में Evergrande इलेक्ट्र‍िक यूनिट के शेयर 26 फीसदी तक टूट गए. Evergrande इलेक्ट्र‍िक ने यह चेतावनी दी है कि यदि उसे नकदी की पर्याप्त और सहज व्यवस्था नहीं की गई तो कंपनी का भविष्य अन‍िश्चित हो सकता है. 

Advertisement

इलेक्ट्रिक यूनिट ने शुक्रवार को यह चेतावनी दी थी. इससे यह संकेत मिलता है कि चीन के दिग्गज रियल एस्टेट समूह Evergrande का नकदी संकट खत्म नहीं हो रहा और यह इसके सहयोगी कंपनियों तक पहुंच गया है. 

शुक्रवार को सेंसेक्स हुआ था 60 हजार पार 

पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को चीन की चिंता को पीछे छोड़ते हुए भारतीय शेयर बाजार शानदार मुकाम पर पहुंच गया है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार को 60 हजार के पार खुला था. सेंसेक्स ने पहली बार यह मुकाम हासिल किया है. बीएसई सेंसेक्स 273 अंकों की उछाल के साथ  60,158.76 पर खुला और थोड़ी ही देर में बढ़ते हुए 60,333 की नई ऊंचाई तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 163.11 अंकों की तेजी के साथ 60,048.47 पर बंद हुआ. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 75 अंक की उछाल के साथ 17,897.45 पर खुला और बढ़ते हुए 17,947.65 तक चला गया. निफ्टी का भी यह अब तक का रिकॉर्ड है. कारोबार के अंत में निफ्टी 30.25 अंक की तेजी के साथ 17,853.20 पर बंद हुआ. 

 

Advertisement
Advertisement