scorecardresearch
 

लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद, सेंसेक्स 49,500 अंक के पार

नरम रुख के साथ कारोबार की शुरुआत के बाद शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए. सेंसेक्स 49,500 और निफ्टी 14,500 के पार बंद हुआ.

Advertisement
X
सेंसेक्स, निफ्टी दोनों गिरावट के साथ खुले
सेंसेक्स, निफ्टी दोनों गिरावट के साथ खुले
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोपहर बाद बदला कारोबार का रुख
  • कारोबार सत्र में बनाया ऊंचाई का रिकॉर्ड
  • बैंकिंग, वित्तीय कंपनियों के शेयरों ने बनायी बढ़त

शुरुआती कारोबार में नरम रुख के बाद शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सोमवार के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 49,517.11 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 14,563.45 अंक पर रहा.

Advertisement

दोपहर बाद बदला कारोबार का रुख

मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में शेयर बाजारों में मुनाफा वसूली का रुख देखा गया. इसके चलते अधिकतर कंपनियों के शेयर में गिरावट रही. लेकिन दोपहर बाद के कारोबारी सत्र में लिवाली बढ़ने से शेयर बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए.

सेंसेक्स 247.79 अंक और निफ्टी 78.70 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए. सोमवार को सेंसेक्स 49,269.32 और निफ्टी 14,484.75 अंक पर बंद हुआ था.

देखें आजतक लाइव टीवी

कारोबार सत्र में बनाया ऊंचाई का रिकॉर्ड

शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 49,569.14 अंक के उच्चतम और 49,079.57 अंक के निम्नतम स्तर को छुआ. निफ्टी भी 14,590.65 अंक के उच्चतम और 14,432.85 अंक के निम्नतम दायरे में रहा.

बैंकिंग, वित्तीय कंपनियों के शेयरों ने बनायी बढ़त

शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, आईटी और वित्त कंपनियों के शेयर में नरमी रही. जबकि दवा कंपनियों के शेयर बढ़त का रुख बनाए रखे. लेकिन कारोबार के अंत में यह बाजी पलट गयी. बैंकिंग, वित्त और आईटी कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि दवा कंपनियों के शेयर में नरमी रही.

Advertisement

टॉप गेनर, बिगेस्ट लूजर

सेंसेक्स पर एसबीआई का शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा. यह 3.65 प्रतिशत चढ़कर 292.65 रुपये पर बंद हुआ. जबकि सबसे अधिक 3.93 प्रतिशत का नुकसान एशियन पेंट्स के शेयर को देखना पड़ा. इसके अलावा भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजिस, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी रही.

 

Advertisement
Advertisement