सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 185.23 अंक या 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 39,086 अंक पर रहा. निफ्टी 64.75 अंक या 0.56 फीसदी 11,535 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसई इंडेक्स पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर रहे. पावरग्रिड, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक और रिलायंस के शेयर में भी बढ़त रही. टॉप लूजर में बजाज आटो, एशियन पेंट, सनफार्मा और एचडीएफसी के शेयर शामिल हैं.
वोडाफोन आइडिया में 12 फीसदी की तेजी
वोडोफोन आइडिया के बोर्ड ने एजीआर बकाया भुगतान के लिए फंड जुटाने को 4 सितंबर को बोर्ड की मीटिंग बुलाई है. इस खबर से कंपनी के शेयर में 12 फीसदी की बढ़त आ गई. बता दें कि एक दिन पहले यानी मंगलवार को वोडा आइडिया के शेयर में गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि, एयरटेल के शेयर में 7 फीसदी तक की बढ़त रही थी. दरअसल, एजीआर यानी एडजस्ट ग्रॉस रेवेन्यू को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला दिया है. कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को 10 साल में बकाया एजीआर चुकाने की मोहलत दी है.
मंगलवार को हुई थी बढ़त
भारत-चीन सीमा पर तनाव और जीडीपी के आंकड़ों में गिरावट के बीच मंगलवार को शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. कारोबार के अंत तक ये बढ़त कायम रही. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39000 अंक के स्तर को पार कर लिया था लेकिन अंत में 272 अंक मजबूत होकर 38,900 अंक पर रहा. अंत में निफ्टी 11470 पर बंद हुआ.