scorecardresearch
 

Share Market Today: वापसी में कामयाब हुआ बाजार, एक फीसदी तक उछले सेंसेक्स-निफ्टी

Share Market Update: घरेलू बाजारों ने प्री-ओपन में ही ग्रीन शुरुआत की. जैसे ही बाजार खुला, बीएसई सेंसेक्स 560.53 अंक यानी 1.00 फीसदी उछलकर 56,382.54 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी भी 175.05 अंक यानी 1.05 फीसदी की मजबूती के साथ 16,789.25 अंक पर पहुंच गया.

Advertisement
X
बाजार ने की वापसी
बाजार ने की वापसी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई दिनों की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी
  • निचले स्तर पर खरीदारी से मिल रहा सपोर्ट


घरेलू शेयर बाजार (Share Market) मंगलवार को लगातार गिरावट से उबरने में कामयाब रहे. दुनिया भर के बाजारों पर अभी भी ओमिक्रॉन (Omicron) का प्रेशर बना हुआ है, लेकिन घरेलू बाजार को निचले स्तर पर हुई खरीदारी से सपोर्ट मिला. इसके चलते सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty50) करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.

Advertisement

प्री-ओपन से ही मजबूती में रहा बाजार

घरेलू बाजारों ने प्री-ओपन में ही ग्रीन शुरुआत की. जैसे ही बाजार खुला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 560.53 अंक यानी 1.00 फीसदी उछलकर 56,382.54 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय करीब दो फीसदी की बढ़त के साथ 57 हजार के पास पहुंच गया. बाद में मार्केट कुछ करेक्ट हुआ और सेंसेक्स 497 अंक यानी 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 56,319.01 अंक पर बंद हुआ.

एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी शुरुआती कारोबार में ही एक फीसदी से अधिक की मजबूती के साथ 16,800 अंक के पार निकल गया. एक समय ऐसा लग रहा था कि निफ्टी 17 हजार के स्तर को पार कर बंद होगा. कारोबार समाप्त होने पर निफ्टी सूचकांक 156.65 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 16,770.85 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

इन कारणों से बाजार को मिला सपोर्ट

बाजार में निचले स्तर पर खरीदारी हो रही है, जिससे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. एक दिन पहले की बड़ी गिरावट के बाद बाजार ने इन्वेस्टर्स को खरीदारी के लिए लुभाया. ग्लोबल मार्केट ने भी सहारा दिया. जापान के निक्की (Nikkei) और चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) जैसे प्रमुख एशियाई बाजार दो फीसदी तक की तेजी में रहे. यूरोपीय बाजारों ने भी कारोबार की ठोस शुरुआत की.

बाजार के लिए बुरा रहा था सोमवार

इससे पहले सोमवार का दिन घरेलू शेयर बाजार के लिए सबसे बुरे दिनों में से एक साबित हुआ था. ओमिक्रॉन (Omicron) और एफपीआई (FPI) की निकासी के कारण दोनों प्रमुख सूचकांक दो फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए थे. बीएसई सेंसेक्स 1189.73 अंक यानी 2.09 फीसदी गिरकर 55,822.01 अंक पर और निफ्टी 371.00 अंक (2.18 फीसदी) टूटकर 16,614.20 अंक पर बंद हुआ था.

पिछले सप्ताह आई थी तीन फीसदी की गिरावट

बाजार में पिछले सप्ताह भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. सेंसेक्स 1,774.93 अंक यानी 3 फीसदी गिरकर 57,011.74 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी50 में भी 526.1 अंक की गिरावट रही थी और यह 16,985.2 अंक पर बंद हुआ था. इस महीने एफपीआई बिकवाल बने हुए हैं. एफपीआई ने अब तक 26,687.46 करोड़ रुपये की इक्विटी की बिक्री की है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement