Share Market Close: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का प्रेशर कम होने और बाहरी बाजारों के सपोर्ट से गुरुवार को सेंसक्स और निफ्टी करीब 0.70 फीसदी की तेजी में रहे. पिछले सप्ताह की बड़ी गिरावट के बाद यह लगातार तीसरा दिन है, जब घरेलू बाजार बढ़त में रहा है.
पूरे दिन हरे निशान में रहा बाजार
बाजार ने गुरुवार को कारोबार की ठोस शुरुआत की और सत्र के खुलते ही निफ्टी 17,050 अंक के स्तर के पर निकल गया. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों प्री-ओपन सेशन से ही हरे निशान में बने रहे. कारोबार के दौरान मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिले. सत्र के समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 384.72 अंक (0.68 फीसदी) की मजबूती के साथ 57,315.28 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 117.15 अंक (0.69 फीसदी) बढ़कर 17,072.60 अंक पर रहा.
इन फैक्टर्स से मिला सपोर्ट
बीएसई में टेलीकॉम और मेटल को छोड़ सारे समूह बढ़त में रहे. रियल्टी इंडेक्स में दो फीसदी से अधिक की तेजी रही. आईटी, पावर, ऑयल एंड गैस सेक्टर ने भी बाजार को मजबूती दिलाने में मदद की. बाजार धीरे-धीरे ओमिक्रॉन (Omicron) के डर से उबरने लगे हैं.
अच्छा गुजर रहा यह सप्ताह
प्रमुख सूचकांक इससे पहले दो दिन में दो फीसदी चढ़ चुके हैं. बुधवार को सत्र समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 611.55 अंक यानी 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 56,930.56 अंक पर और निफ्टी 184.60 अंक यानी 1.10 फीसदी की मजबूती के साथ 16,955.45 अंक पर बंद हुआ था.
विदेशी बाजारों में भी तेजी जारी
गुरुवार को लगभग सारे एशियाई बाजार भी बढ़त में रहे. चीन के शंघाई कंपोजिट की मामूली गिरावट को छोड़ दें तो जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी मजबूती के साथ बंद हुए. यूरोपीय बाजार ने भी बढ़त के साथ दिन के कारोबार की शुरुआत की.