बाजार धीरे-धीरे ओमिक्रॉन (Omicron) के डर से उबरने लगे हैं. घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को दूसरे दिन भी रौनक जारी रही. बाजार ने एक दिन पहले की तेजी को बनाए रखा और लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty50) दोनों एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए.
दो दिन में दो फीसदी चढ़ा सेंसेक्स
प्री-ओपन में ही बाजार के मजबूती के साथ खुलने के संकेत मिल रहे थे. बाजार के खुलने के चंद मिनटों में निफ्टी 16,900 अंक के स्तर के पार निकलने में कामयाब हो गया. सत्र समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 611.55 अंक यानी 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 56,930.56 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 57 हजार के स्तर को पार करने में भी कामयाब रहा.
निफ्टी 17 हजार के करीब
निफ्टी (NSE Nifty) ने भी ठोस शुरुआत को बनाए रखा और पूरे दिन हरे निशान में रहा. कारोबार समाप्त होने के बाद यह 184.60 अंक यानी 1.10 फीसदी की मजबूती के साथ 16,955.45 अंक पर बंद हुआ. एक समय यह 17 हजार अंक के स्तर के बेहद पास भी पहुंच गया था.
मंगलवार को भी रही थी तेजी
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 497 अंक यानी 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 56,319.01 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी सूचकांक 156.65 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 16,770.85 अंक पर बंद हुआ था. बाजार एक सप्ताह से अधिक समय बाद लगातार दो दिन चढ़ा है. पिछले सप्ताह के पांच कारोबारी सत्रों में से चार में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था.
बाजार को मिला इन फैक्टर्स से सपोर्ट
बाजार को अभी खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है. इन्वेस्टर्स ओमिक्रॉन को लेकर नॉर्मल होने लगे हैं. लगभग सारे प्रमुख एशियाई बाजार बढ़त में रहे. घरेलू बाजारों को इससे भी सपोर्ट मिला. ज्यादातर यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में लाभ में चल रहे हैं.