Share Market Close: शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत तो शानदार रही, लेकिन कारोबार समाप्त होने तक दोनों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. BSE Sensex करीब 460 अंक की और NSE Nifty 164 अंक से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. दोनों ही इंडेक्स पर अधिकतर कंपनियों के शेयर रेड जोन में रहे.
सेंसेक्स नहीं पहुंचा 58,000 अंक तक
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन से ही ग्रीन जोन में था. दिन में कारोबार के दौरान इसने 57,975.48 अंक के उच्च स्तर को भी हुआ. जिसके बाद लगा कि ये संभवतया 58,000 अंक के आंकड़े को पार कर जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और ये 460.19 अंक की गिरावट के साथ 57,060.87 अंक पर बंद हुआ. जबकि सुबह में ये 57,817.51 अंक पर खुला था और गुरुवार को 57,521.06 अंक पर बंद हुआ था.
आखिरी वक्त में निफ्टी गिरा धड़ाम
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बढ़त के रुख के साथ खुला. लेकिन आखिरी आधे घंटे के कारोबार में ये धड़ाम होकर गिर गया. इसमें कारोबार की शुरुआत चढ़कर 17,329.25 अंक पर हुई. लेकिन कारोबार समाप्ति पर ये 164.35 अंक गिरकर 17,080.70 अंक पर बंद हुआ. गुरुवार को ये 17,245.05 अंक पर बंद हुआ था.
Kotak Bank बना Top-Performer
सेंसेक्स पर शुक्रवार को टॉप परफॉर्मर Kotak Bank का शेयर रहा. ये 1. 44% चढ़कर बंद हुआ. जबकि Top Loser बना Axis Bank का शेयर, इसमें 6.57% की गिरावट दर्ज की गई. वहीं निफ्टी पर टॉप परफॉर्मर HDFC Life का शेयर रहा. वहीं एक्सिस बैंक यहां भी सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ.
शेयर बाजारों में घरेलू और विदेशी निवेशकों ने 27 अप्रैल को बड़ी खरीदारी की. एनएसई के डेटा के मुताबिक 27 अप्रैल को FII ने 743.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि DII की खरीद 780.94 करोड़ रुपये की रही.
ये भी पढ़ें: