scorecardresearch
 

Share Market Update: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिरा

Share Market Update: सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. लेकिन थोड़ी देर ग्रीन जोन में रहने के बाद ही इसमें गिरावट का रुख देखा गया. कारोबार समाप्ति से पहले सेंसेक्स में 780 अंक की भारी गिरावट और निफ्टी में 218 अंक गिर गया.

Advertisement
X
शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले
शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एलएंडटी, इंडसइंड टॉप परफॉर्मर में शामिल
  • गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार

Share Market Open: सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. Sensex करीब 140 अंक की तेजी और Nifty 17,424.90 अंक पर खुला. लेकिन 10 बजे के बाद से बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई और कारोबार समाप्ति तक सेंसेक्स में 700 अंक से ज्यादा और निफ्टी में 200 अंक से अधिक गिरावट देखी गई. 

Advertisement

सेंसेक्स में शानदार तेजी के बाद गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में शानदार तेजी देखी गई. ये करीब 140 अंक की बढ़त के साथ 58,500 अंक से ऊपर खुला. जल्द ही कारोबार में तेजी देखी गई और ये सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर 228.39 अंक की तेजी के साथ 58,689.69 अंक पर रहा. वहीं 10 बजे तक कारोबार में गिरावट आने लगी. कारोबार समाप्ति से ठीक पहले इसमें बड़ी गिरावट देखी गई और ये 700 अंक से ज्यादा गिर गया. गुरुवार को सेंसेक्स 776.50 अंक चढ़कर 58,461.29 अंक पर बंद हुआ. 

निफ्टी आया रेड जोन में
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी तेजी के रुख के साथ 17,424.90 अंक पर खुला. सुबह के कारोबार में 9 बजकर 25 मिनट पर ये 59.10 अंक की बढ़त के साथ 17,460.75 अंक पर रहा. 10 बजे तक निफ्टी में भी गिरावट देखी गई और निवेशकों की बिकवाली बढ़ने के चलते ये आगे भी जारी रही. शाम को कारोबार समाप्ति से पहले इसमें 200 अंक से अधिक की गिरावट देखी गई. गुरुवार को ये 234.75 अंक चढ़कर 17,401.65 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

सेंसेक्स में 4 कंपनियां ग्रीन जोन में
सेंसेक्स में पर सुबह के कारोबार में अधिकतर शेयर ग्रीन जोन में खुले. लेकिन शाम को कारोबार समाप्ति से पहले महज 4 कंपनियों के शेयर ही ग्रीन जोन में रहे. इसमें इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, टाटा स्टील और अल्ट्रासीमेंट शामिल रहे. सबसे अधिक गिरावट पॉवरग्रिड के शेयर में रही. निफ्टी पर भी 50 में से महज 12 कंपनियों के शेयर ही कारोबार समाप्ति तक ग्रीन जोन में रहे. सबसे ज्यादा पॉवर ग्रिड, रिलायंस, एशियन पेंट्स के शेयर में देखी गई.

ये भी पढ़ें:

Live TV

Advertisement
Advertisement