Share Market Close: सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ ही खुले. बाजार बंद होने तक भी बाजार में ये रुख बना रहा. कारोबार समाप्ति पर BSE Sensex 700 अंक से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. वहीं NSE Nifty भी रेड जोन में बंद हुआ.
57,197 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स
बीएसई सेंसेक्स पर कारोबार की शुरुआत गुरुवार को 57,531.95 अंक पर हुई. जबकि गुरुवार को यह 57,911.68 अंक पर बंद हुआ था. शुरू से बाजार में गिरावट का रुख देखा गया और इसकी बड़ी वजह सप्ताह के आखिरी दिन निवेशकों का बड़े स्तर पर बिकवाली करना रहा. सुबह के कारोबार में 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 502.18 अंक की गिरावट के साथ 57,409.50 अंक पर रहा.
निफ्टी में 220 अंक की गिरावट
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी भारी गिरावट के साथ ही बंद हुआ. ये सुबह 17,242.75 अंक पर खुला था. जबकि गुरुवार को ये 17,392.60 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार समाप्ति पर ये 220.65 अंक टूट गया और 17,171.95 अंक पर बंद हुआ.
Mahindra बनी Top Gainer
गिरावट के रुख के बीच भी कुछ कंपनियों के शेयर लगातार चढ़ रहे हैं. सेंसेक्स पर Mahindra & Mahindra का शेयर लगातार दूसरे दिन टॉप-गेनर रहा. जबकि SBI का शेयर बड़ी टूट के साथ Top Loser रहा. इसी तरह एनएसई निफ्टी पर सबसे अधिक बढ़त अडानी पोर्ट के शेयर में रही, जबकि सबसे ज्यादा गिरावट हिंडाल्को के शेयर में दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: