scorecardresearch
 

Share Market Close: शेयर बाजार नहीं पकड़ सका रफ्तार, Sensex-Nifty टूटकर बंद

Share Market Close: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार रफ्तार नहीं पकड़ सके. शुरुआत में मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही तुरंत नीचे आने लगे और कारोबार समाप्ति पर टूटकर बंद हुए.

Advertisement
X
शेयर बाजारों की पॉजिटिव रही शुरुआत
शेयर बाजारों की पॉजिटिव रही शुरुआत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Bajaj Auto बनी टॉप-परफॉर्मर
  • Titan का शेयर रहा रेड जोन में

Stock Market Close: शेयर बाजार में शुक्रवार को भी गिरावट का रुख बना रहा. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार टूटकर बंद हुए. सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार की शुरुआत के बाद चालू हुई गिरावट पूरे दिन बनी रही. सेंसेक्स पर सिर्फ 8 और निफ्टी पर 13 कंपनियां ही ग्रीन जोन में रही. 

Advertisement

200 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स
शुक्रवार को BSE Sensex 57,801.72 अंक पर खुला, जबकि गुरुवार को ये 57,595.68 अंक पर बंद हुआ था. लेकिन कारोबार के दौरान इसमें गिरावट का रुख देखा गया. कारोबार समाप्ति पर ये 233.48 अंक टूटकर 57362.20 बंक पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी का हाल भी बुरा रहा. सुबह 17,289 अंक पर खुलने वाला ये सूचकांक गुरुवार को 17,222.75 अंक पर बंद हुआ था. शुक्रवार को निफ्टी 69.75 अंक यानी 0.4% गिरकर 17,153 अंक पर बंद हुआ.

Bajaj Auto बनी टॉप-परफॉर्मर
शेयर बाजार में बजाज ऑटो आज टॉप-परफॉर्मर बनकर उभरी, निफ्टी पर इसका शेयर 1.90% की बढ़त के साथ बंद हुआ. जबकि टॉप-5 में अडानी पोर्ट, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स रही. इसी तरह सेंसेक्स पर डॉ. रेड्डीज का शेयर सबसे अधिक 0.77% चढ़कर बंद हुआ. जबकि बाकी टॉप-5 गेनर्स में एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और कोटक बैंक के शेयर रहे. 

Advertisement

Titan का हुआ बुरा हाल
एक समय में जबरदस्त रिटर्न देने वाले Titan का शेयर शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स पर इसमें 3.59% की और निफ्टी पर 3.38% की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा सेंसेक्स पर टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, विप्रो और एलएंडटी जैसे शेयर सबसे ज्यादा गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी पर टेक महिंद्रा, मारुति, इंडियन ऑयल और आयशर मोटर्स लूजर शेयर रहे.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement