scorecardresearch
 

आज अचानक क्‍यों 16% तक टूटे शराब बनाने वाली कंपनी के शेयर? जांच में निकला गंभीर मसला

सोमवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने बताया कि सरकार की बाल अधिकार एजेंसी की घोषणा के बाद उन्होंने भारत की सोम डिस्टिलरीज और ब्रुअरीज लिमिटेड की जांच शुरू की थी, जिसमें बच्चों को डिस्टिलरी प्‍लांट में काम करते हुए पाया गया था.

Advertisement
X
अचानक भरभराकर टूटा ये शेयर
अचानक भरभराकर टूटा ये शेयर

लॉन्‍ग वीकेंड के दौरान एक कंपनी को लेकर निगेटिव खबर आई है, जिसके बाद जब मंगलवार को मार्केट खुला तो इस कंपनी के शेयर भरभराकर टूट गए. इंट्राडे के दौरान इसके शेयर 16 फीसदी से ज्‍यादा गिर चुके थे. हालांकि कंपनी ने इसे लेकर स्‍पष्‍टीकरण भी जारी किया है, फिर भी शेयरों पर बिकवाली का दबाव है. ये कंपनी Som Distilleries and Breweries Ltd है, जो शराब बनाती है. 

Advertisement

दरअलस, सोमवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने बताया कि सरकार की बाल अधिकार एजेंसी की घोषणा के बाद उन्होंने भारत की सोम डिस्टिलरीज और ब्रुअरीज लिमिटेड की जांच शुरू की थी, जिसमें बच्चों को डिस्टिलरी प्‍लांट में काम करते हुए पाया गया था. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के जांच के आदेश के एक दिन बाद ही कंपनी के प्‍लांट में 50 से अधिक बच्चे मिले हैं. 

मध्‍य प्रदेश के सीएम ने क्‍या कहा? 
NCPCR के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्‍स पर जानकारी दी कि शराब बनाने में 50 से अधिक बच्चे काम करते हुए पाए गए, जिनमें 20 लड़कियां भी शामिल थीं. उन्होंने कहा कि केमिकल की वजह से कई बच्चों के हाथों की त्वचा भी जल गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मामला बहुत गंभीर है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रविवार को किशोर न्‍याय और बंधुआ श्रम कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया था. 

Advertisement

Distilleries के शेयर हुए धराशाई
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सॉम डिस्टीलयरीज एंड ब्रेवरीज के शेयर 16 फीसदी टूट गए. आज यह शेयर 124.62 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 105.00 रुपये पर खुला. एक महीने में यह शेयर 6 फीसदी टूटा है. वहीं तीन महीने में शेयर में 20 फीसदी की तेजी आई है. तीन साल में इस शेयर ने 500 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

कंपनी ने क्‍या कहा? 
कंपनी ने एक्‍सचेंज पर बयान जारी किया और कहा कि हम यह साफ करना चाहते हैं कि ये मामला सॉम डिस्‍टिलरीज और ब्रुअरीज लिमिटेड से संबंधित नहीं हैं, बल्कि हमारी सहायोगी प्राइवेट लिमिटै कंपनी से जुड़ा है. यह कंपनी मुख्‍य तौर पर देशी शराब का कारोबार करती है. 

कंपनी ने आगे स्‍पष्‍ट किया कि सहयोगी कंपनी के लिए श्रमिकों की सप्‍लाई ठेकेदार करते हैं. यह ठेकेदारों की गलती हो सकती है, जिन्‍होंने उस कंपनी में काम रकने की अनुमति देने वाले श्रमिकों की उचित आयु की जांच नहीं कराई होगी. कंपनी ने अभी तक अधिकारियों का पूरा सहयोग दिया है और आगे भी देंगे. 

(नोट- हमारा उद्देश्‍य स्‍टॉक मार्केट से जुड़ी जानकारी देना है. इसे निवेश की सलाह नहीं समझना चाहिए. किसी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement