scorecardresearch
 

Shark Tank India में बताया 'वाहियात', अब Ashneer Grover को इन्वेस्ट न करने का अफसोस!

अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन दोनों को हाल ही में भारतपे से बाहर निकाला गया है. कंपनी के बोर्ड ने ग्रोवर परिवार के ऊपर फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाया था.

Advertisement
X
शार्क टैंक इंडिया से मिली लोकप्रियता
शार्क टैंक इंडिया से मिली लोकप्रियता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लंबे समय बाद सार्वजनिक मंच पर दिखे ग्रोवर
  • महीनों चले विवाद के बाद भारतपे से हुए बाहर

फिनटेक स्टार्टअप भारतपे (BharatPe) से निकाले जाने के बाद पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) हाल ही में एक सार्वजनिक मंच पर नजर आए. स्टार्टअप बेस्ड रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) से लोकप्रिय हुए ग्रोवर इस बार एक कॉमेडी वीडियो में Youtube पर नजर आए. उन्होंने इस दौरान उस एक प्रॉडक्ट में इन्वेस्टमेंट नहीं करने पर अफसोस जाहिर किया, जिसे उन्होंने शार्क टैंक इंडिया के शो में 'वाहियात प्रॉडक्ट' बताया था.

Advertisement

दरअसल शार्क टैंक इंडिया शो में एक युवा पार्टिसिपेंट Rohit Warrier ने अपना आइडिया पिच करते हुए एक अजीब प्रॉडक्ट सबके सामने रखा था. रोहित की स्टार्टअप कंपनी सिपलाइन (Sippline) एक प्रॉडक्ट बनाती है, जिसे उन्होंने गिलास का मास्क बताया था. उसे देखते ही ग्रोवर भड़क गए थे. ग्रोवर अपने आप को रोक नहीं पाए थे और कड़े शब्दों में बोल पड़े थे, 'यह क्या मजाक है? क्या तुम बहुत पीते हो? मेरा मतलब है कि ये आइडिया कहां से आया कि गिलास पर मास्क लगाया जाए?' बाकी के जज भी इस प्रॉडक्ट को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे.

भारतपे से जुड़े लम्बे विवाद के बाद जब ग्रोवर कॉमेडियन रोहन जोशी और साहिल शाह के साथ इस वीडियो में सामने आए, तो उनसे सिपलाइन के बारे में भी पूछा गया. शाह ने ग्रोवर से पूछा, 'क्या आपको सिपलाइन में इन्वेस्ट नहीं करने को लेकर किसी तरह का अफसोस है?' इसके जवाब में ग्रोवर कहते हैं कि हां उन्हें अफसोस है, लेकिन उसका कारण ये है कि उनके जीवन से ढेर सारा मनोरंजन का मौका चला गया. उन्होंने कहा, 'अगर मैंने उस कंपनी में इन्वेस्ट करने की गलती की होती और उसे पांच नई चीजें बनाने को कहता, तो मैं हंस-हंस कर पागल हो जाता.'

Advertisement

ग्रोवर पिछले कुछ महीने से विवादों में घिरे हुए हैं. पूरे विवाद की शुरुआत ग्रोवर का एक ऑडियो वायरल होने से हुई थी. उस क्लिप के बारे में कहा गया था कि ग्रोवर एक आईपीओ में प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट नहीं मिलने के कारण कोटक महिंद्रा बैंक के कर्मचारी को गालियां दे रहे हैं. हालांकि ग्रोवर ने इसके बाद Tweet कर वायरल क्लिप को फर्जी बताया था, लेकिन बाद में उन्होंने खुद ही उस Tweet को डिलीट कर दिया था. इसके बाद ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन और उनके रिश्तेदारों के ऊपर भारतपे के फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगा. महीनों तक चले नाटकीय घटनाक्रमों के बाद अंतत: भारतपे के बोर्ड ने ग्रोवर को कंपनी से बाहर कर दिया. हालांकि अभी भी ग्रोवर के पास भारतपे में हिस्सेदारी बची हुई है.

 

Advertisement
Advertisement