scorecardresearch
 

Shark Tank India: शार्क पर इन्वेस्टर भारी, अब इन मुश्किलों में घिरे अशनीर ग्रोवर

भारतपे के को-फाउंडर और मैनेजिंग डाइरेक्टर अशनीर ग्रोवर (ashneer grover) को कंपनी से बाहर किया जा सकता है. खबरों के अनुसार, 15 कर्मचारी पहले ही बाहर किए जा चुके हैं. जिन कर्मचारियों को निकाला गया है, उनमें ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन भी शामिल हैं.

Advertisement
X
भारतपे से बाहर हो सकते हैं ग्रोवर
भारतपे से बाहर हो सकते हैं ग्रोवर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विवादों से पुराना है अशनीर ग्रोवर का नाता
  • भारतपे से निकाली जा चुकी हैं पत्नी माधुरी जैन
  • कंपनी ने बयान जारी कर किया खंडन

रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के शार्क अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) का विवादों से नाता बना रहता है. कोटक वेल्थ (Kotak Wealth Management) के एक कर्मचारी को फोन पर गालियां देने का आरोप लगने के बाद ग्रोवर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. इस विवाद के बाद ग्रोवर को पहले ही छुट्टियों पर भेजा जा चुका है. अब उन्हें अपनी कंपनी भारतपे (BharatPe) से बाहर किया जा सकता है.

Advertisement

जांच में मिले फाइनेंशियल फ्रॉड के संकेत

मिंट की एक रिपोर्ट की मानें तो भारतपे के बोर्ड (BharatPe Board) ने ग्रोवर की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया है. अशनीर ग्रोवर भारतपे के को-फाउंडर और मैनेजिंग डाइरेक्टर (Co-Founder & Managind Director) हैं. रिपोर्ट में बोर्ड से जुड़े दो लोगों के हवाले से बताया गया है कि शुरुआती इंटरनल जांच में फाइनेंशियल फ्रॉड (Financial Fraud) के संकेत मिले हैं. कंपनी अब एक लॉ फर्म और रिस्क एडवाइजरी कंसल्टेंट से जांच करवा रही है, जिसका रिजल्ट 2 महीने में आ सकता है.

पहले ही निकाली जा चुकी हैं ग्रोवर की पत्नी

रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि पिछले सप्ताह भारतपे ने 15 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. निकाले गए कर्मचारियों में ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन (Madhuri Jain) भी शामिल हैं. जैन भारतपे से जुड़ने से पहले फैशन बुटिक चला रही थी. भारतपे में शुरुआत में वह फाइनेंस और एचआर का काम देख रही थी. हालांकि भारतपे ने किसी भी कर्मचारी को निकाले जाने से इनकार किया है.

Advertisement

कंपनी ने किया खंडन, दिया ये बयान

कंपनी ने एक बयान में कहा है, भारतपे के बोर्ड ने फिलहाल किसी कर्मचारी को काम से नहीं निकाला है. इस बारे में जो खबरें सामने आ रही हैं, वे गलत हैं. बोर्ड इंडीपेंडेंट और डिटेल ऑडिट के लिए कमिटेड है. जब तक ऑडिट नहीं हो जाता है, तब तक कोई कदम नहीं उठाया जा सकता है. इससे पहले भारतपे के सीईओ सुहैल समीर ने भी जैन या किसी कर्मचारी को कंपनी से निकाले जाने की खबरों का खंडन किया था.

गालियों वाले ऑडियो क्लिप ने बढ़ाई परेशानी

हाल ही में एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद ग्रोवर मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उस ऑडियो क्लिप में ग्रोवर Nykaa के आईपीओ को लेकर कोटक वेल्थ मैनेजमेंट के एक कर्मचारी को फोन पर गालियां दे रहे हैं. ग्रोवर ने क्लिप सामने आने के बाद कहा था कि यह फैब्रिकेटेड है. हालांकि बाद में उन्होंने खंडन वाला Tweet डिलीट कर दिया था. कोटक ने इस मामले में कानूनी कदम उठाने की बात की थी.

 

Advertisement
Advertisement