
एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर हाल में शार्क टैंक इंडिया (Namita Thapar) शो में शार्क (शो की भाषा में जज) के तौर पर दिखीं. इस शो में उन्होंने कई बिजनेस में इन्वेस्ट किया, लेकिन महाराष्ट्र के मालेगांव के ‘जुगाड़ू कमलेश’ के बिजनेस में इन्वेस्ट नहीं कर पाने का उन्हें मलाल है. अब उन्होंने इसे लेकर एक बेहद प्यारी बात कही है.
‘सही दिशा देना एंटरप्रेन्योर्स की जिम्मेदारी’
नमिता थापर का कहना है कि शो में उन्होंने करीब 170 बिजनेस आइडिया सुने. उन्होंने करीब 25 बिजनेस में इन्वेस्ट भी किया, लेकिन महाराष्ट्र के जुगाड़ू कमलेश और पांडुरंग के एग्रो टूरिज्म बिजनेस में इन्वेस्ट नहीं कर पाने का उन्हें मलाल है. योरस्टोरी पर अपने एक आलेख में उन्होंने ये बात कही.
नमिता ने कहा कि महाराष्ट्र के इन दोनों ही किसानों ने वास्तविक समस्या का समाधान निकाला. लेकिन सही मार्गदर्शन के अभाव में वो अपनी बिक्री अच्छे से नहीं कर पाए. ऐसे में उनके जैसे बिजनेस लीडर्स और एंटरप्रेन्योर्स पर बोल्ड होकर ऐसे फाउंडर्स की मदद करने और उन्हें सही दिशा दिखाने की जिम्मेदारी है.
जुगाड़ू कमलेश ने बनाई अनोखी डिवाइस
जुगाड़ू कमलेश ने कृषि में कीटनाशक के छिड़काव के लिए अनोखी डिवाइस बनाई है. ये कीटनाशक छिड़काव के दौरान किसानों को होने वाली परेशानी से निजात दिलाती है.
पीयूष बंसल ने दिया ब्याज मुक्त लोन
शो में कमलेश के बिजनेस में एक और शार्क लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल ने इन्वेस्ट किया है. उन्होंने जुगाड़ू कमलेश को 40% प्रतिशत इक्विटी के बदले 10 लाख रुपये और 20 लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन दिया है.
ये भी पढ़ें: