scorecardresearch
 

Emcure Pharma Listing: 3.44 रुपये वाला शेयर 1300 के पार, नमिता थापर को हुई इतनी मोटी कमाई

Emcure Pharma IPO Listing : शार्क टैंक जज नमिता थापर के निवेश वाली कंपनी एमक्योर फार्मा का आईपीओ 3 जुलाई को ओपन हुआ था और इसमें निवेशकों ने 5 जुलाई तक बोलियां दी थीं. इसकी लिस्टिंग बुधवार को BSE-NSE पर हुई है.

Advertisement
X
नमिता थापर को एमक्योर फार्मा की लिस्टिंग के साथ जबरदस्त फायदा!
नमिता थापर को एमक्योर फार्मा की लिस्टिंग के साथ जबरदस्त फायदा!

भारतीय बिजनेस शो शार्क टैंक (Shark Tank) की जज नमिता थापर के निवेश वाली कंपनी एमक्योर फार्मा के शेयरों (Emcure Pharma Share) की शेयर बाजार में बुधवार को लिस्टिंग हो गई. इसके शेयर BSE-NSE पर 31 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. IPO की मार्केट में लिस्टिंग के साथ आम निवेशकों के साथ ही नमिता थापर को भी तगड़ा मुनाफा हुआ है. दरअसल, उन्होंने कंपनी के शुरुआती दौर में महज 3.44 रुपये के हिसाब से इसके शेयर खरीदे थे. 

Advertisement

31 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर
सबसे पहले बात कर लेते हैं Emcure Pharma IPO Listing की, तो बता दें कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE पर इसके शेयर 31.45 फीसदी प्रीमियम पर 1325.05 रुपये पर लिस्ट हुए हैं, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में भी इसकी लिस्टिंग इसी प्राइस पर हुई है. गौरतलब है इस फार्मा कंपनी का आईपीओ बीते 3 से 5 जुलाई तक ओपन हुआ था और इसे कुल मिलाकर 67.87 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था. सबसे ज्यादा बोली नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में लगाई गई थी और ये 49.32 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ था. 

इतना था आईपीओ का प्राइस बैंड
आईपीओ पेश करते समय Emcure Pharma ने कंपनी के शेयरों के लिए प्राइस बैंड 960-1008 रुपये तय किया था. कंपनी के शेयर बीएसई पर लिस्ट होने के बाद अचानक 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1384 रुपये पर पहुंच गए. कंपनी की ओर से 14 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया था और कुल 19,365,346 शेयरों के लिए बोलियां मांगी गई थीं. Namita Thapar के इन्वेस्टमेंट वाली इस कंपनी का इश्यू साइड 1952.03 करोड़ रुपये था. 

Advertisement

नमिता थापर ने झटके में कमाए 100 करोड़ से ज्यादा! 
Emcure Pharma में प्रमोटर ग्रुप में शामिल शार्क टैंक जज नमिता थापर को शेयर बाजार (Stock Market) में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के साथ ही एक झटके में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है. दरअसल, ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2024 तक के डेटा के मुताबिक, थापर के पास कंपनी के करीब 63 लाख शेयर हैं.

नमिता थापर ने जब कंपनी के शेयरों में निवेश किया था, तब उन्होंने 3.44 रुपये प्रति शेयर के वेटेज्ड एवरेज प्राइस पर खरीदारी की थी और इस आईपीओ के तहत उन्होंने ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए करीब 12 लाख से ज्यादा शेयर के लिए बोली मांगी थी. अब 31 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्टिंग के साथ उनके द्वारा सेल किए गए शेयरों के खरीदी वाले प्राइस के हिसाब से उन्हें 120 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है.

क्या करती है एमक्योर फार्मा कंपनी? 
साल 1981 में स्थापित एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स एक भारतीय दवा कंपनी है, जो कई प्रमुख चिकित्सीय क्षेत्रों में दवा प्रोडक्‍ट्स के एक विस्तृत श्रृंखला का विकास, निर्माण और वैश्विक स्तर पर कारोबार करती है. एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की भारत में 13 मैन्‍युफैक्‍चरिंग सर्विसेज हैं. एमक्योर फार्मा ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 6,715.24 करोड़ रुपये के रेवेन्‍यू के साथ 527.58 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 6,031.72 करोड़ रुपये के रेवेन्‍यू के साथ कंपनी का नेट प्रॉफिट 561.85 करोड़ रुपये रहा.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement